Pakistan Afghanistan War: पाकिस्तान का दावा है कि तालिबान के अनुरोध पर दोनों पक्षों की आपसी सहमति से बुधवार शाम छह बजे से अगले 48 घंटों के लिए एक अस्थायी संघर्ष विराम का फैसला किया गया.
अफगानिस्तान का दावा पाकिस्तान ने सीजफायर के लिए किया अनुरोध
इधर अफगानिस्तान सरकार के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने दावा किया है कि “पाकिस्तानी पक्ष के अनुरोध और आग्रह पर, दोनों देशों के बीच संघर्षविराम आज शाम 5:30 बजे के बाद प्रभावी होगा.” मुजाहिद ने कहा कि सरकार ने अपने सशस्त्र बलों को निर्देश दिया है कि वे संघर्ष विराम का सम्मान करें, जब तक कि उकसावे की कोई कार्रवाई ना हो.
पाकिस्तान को दावा कई तालिबानी ठिकाने तबाह
पाकिस्तान की पीटीवी न्यूज़ ने पूर्व में बताया था कि पाकिस्तानी सैन्य बलों ने अफगानिस्तान के कंधार प्रांत और राजधानी काबुल में सटीक हमले किए. पाकिस्तान ने दावा किया है कि अफगान तालिबान के आक्रमण के खिलाफ पाकिस्तानी सेना की जवाबी कार्रवाई में प्रमुख ठिकाने नष्ट कर दिए गए. पाकिस्तानी सेना ने अफगान तालिबान के प्रमुख ठिकानों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया. पाक की ओर से दावा किया जा रहा है कि अफगान तालिबान बटालियन संख्या 4 और बॉर्डर ब्रिगेड संख्या 6 पूरी तरह से नष्ट हो गए. दर्जनों विदेशी और अफगान आतंकवादी मारे गए.
पाकिस्तानी सेना का दावा- हमले में 40 अफगान हमलावर मारे गए
पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उसने अफगान तालिबान के कई हमलों को नाकाम कर दिया और दोनों देशों के बीच सीमा पर हुई झड़पों की अलग-अलग घटनाओं में 40 से अधिक हमलावरों को मार गिराया. सेना ने कहा, “हमले को विफल करते समय 15-20 अफगान तालिबान मारे गए और कई घायल हो गए.”

