24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

तानाशाह किम जोंग उन कहां हैं, सेहत कैसी है या हो गयी मौत? जानें- संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने क्या कहा

north korea dictator kim jong un: उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन इस समय अपनी खराब तबीयत को लेकर चल रही रहस्यमयी खबरों की वजह से चर्चा में हैं. कोई कहता है वह जिंदा हैं. कोई कहता है वह ब्रेन डेड हो चुके हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति ने भी दो बार अपना बयान बदला है. अब इस मामले में संयुक्त राष्ट्र प्रमुख का भी बयान सामने आया है.

उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन इस समय अपनी खराब तबीयत को लेकर चल रही रहस्यमयी खबरों की वजह से चर्चा में हैं. कोई कहता है वह जिंदा हैं. कोई कहता है वह ब्रेन डेड हो चुके हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति ने भी दो बार अपना बयान बदला है. अब इस मामले में संयुक्त राष्ट्र प्रमुख का भी बयान सामने आया है.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गुरुवार को कहा कि उन्हें किम जोंग उन के स्वास्थ्य के बारे में कोई जानकारी नहीं है और न ही उनके ठिकाने के बारे में. वर्चुअल प्रेस ब्रीफिंक के दौरान जब संयुक्त राष्ट्र के किसी अधिकारी ने उत्तर कोरिया के किसी अधिकारी से किम जोंग उन के स्वास्थ्य और उनके ठिकाने के बारे में बात की तो ये जवाब सामने आया.

बता दें कि बता दें कि किम जोंग उन के बारे में कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया है कि वह संभवत: मर गए हैं लेकिन दक्षिण कोरिया समेत कई और देशों से आ रही रिपोर्टों में कहा गया है कि किम जोंग उन जिंदा हैं. उत्‍तर कोरिया दुनिया से अपनी सूचनाएं छिपाने के लिए कुख्‍यात है. इसी वजह से किम जोंग उन के बारे में सही सूचना बाहर नहीं आ पा रही है. तमाम तरह की अटकलों के बाद भी उत्तर कोरिया की ओर से न तो खंडन आया है और न ही कोई सफाई.

Also Read: हत्यारा, अय्याश और क्रूर है किम जोंग उन लेकिन इन खूबियों ने बनाया उसे टॉप इंटरनेशनल लीडर

दक्षिण कोरिया का मानना है कि किम जीवित हैं और नियंत्रण में हैं और अधिकतर विश्लेषकों का यह मानना है कि अगर वह नहीं होते तो किम की शक्तिशाली बहन किम यो जोंग कुछ चुनिंदा अधिकारियों की मदद से संभवत: नियंत्रण अपने हाथ में ले लेतीं. कई विशेषज्ञों का मानना है कि उत्तर कोरिया इस दौर का भी मुकाबला ठीक उसी तरह से कर लेगा जैसा कि इसने अन्य उथल-पुथल का किया है लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो उत्तर कोरिया में होने वाली उथल-पुथल से इस प्रकार से विभिन्न देश निपट सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें