31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

नाइट क्लब जाना लोगों का बना काल, दीवार गिरने से 100 से अधिक की गई जान

Nightclub roof collapses in Dominican: डोमिनिकन गणराज्य में सैंटो डोमिंगो के जेट सेट नाइट क्लब में छत गिरने से 100 लोगों की मौत हो गई और 160 घायल हुए. यह हादसा मेरेंग्यू कॉन्सर्ट के दौरान हुआ. बचाव दल मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए प्रयासरत है, और 12 घंटे बाद भी राहत कार्य जारी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Nightclub roof collapses in Dominican: डोमिनिकन गणराज्य में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ जहां नाइट क्लब की छत गिरने से 100 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 160 लोग घायल हो गए. यह हादसा सैंटो डोमिंगो स्थित एक मंजिला जेट सेट नाइट क्लब में हुआ. जहां मेरेंग्यू कॉन्सर्ट चल रहा था और कई राजनेताओं, एथलीटों और अन्य हस्तियों ने भाग लिया था.

आपातकालीन संचालन केंद्र के निदेशक जुआन मैनुअल मेंडेज ने बताया कि बचाव दल मलबे में दबे संभावित जिंदा लोगों की तलाश कर रहा है. उन्होंने कहा कि करीब 12 घंटे बाद भी कंक्रीट के ब्लॉकों को हटाने और ड्रिलिंग कर मलबे में फंसे लोगों को निकालने का कार्य जारी है.

हादसे में कईयों की गई जान

हादसे में डोमिनिकन गणराज्य के प्रसिद्ध एमएलबी पिचर ऑक्टेवियो डोटेल और बेसबॉल खिलाड़ी टोनी एनरिक ब्लैंको कैबरेरा की मौत हो गई. इसके अलावा, मेरेंग्यू गायक रूबी पेरेज की भी तलाश जारी है, जो हादसे के समय गायब हो गए थे.

राष्ट्रपति ने जताया हादसे पर दुख

राष्ट्रपति लुइस अबिनाडर इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होने पोस्ट करके लिखा कि हम बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. हर बात की जानकारी ली जा रही है. लुइस अबिनाडर खुद घटनास्थल पर भी गए और लोगों से मुलाकात की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel