14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीदरलैंड में बड़ा रेल हादसा, एक की मौत और 30 यात्री घायल

Netherlands Train Accident: नीदरलैंड में आज सुबह हुए रेल हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं, करीब 30 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर है.

Netherlands Train Accident: नीदरलैंड में मंगलवार को तड़के हुए एक रेल हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है और करीब 30 लोग घायल हो गए हैं. डच इमर्जेन्सी सर्विसेज ने बताया कि मंगलवार को तड़के एक ट्रेन के आंशिक रूप से पटरी से उतर जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा करीब 30 यात्री घायल हुए है. घायल यात्रियों में से कई की हालत गंभीर है.

हादसे की वजह का अभी भी लगाया जा रहा पता

यह हादसा द हेग के करीब बसे वूरशोटेन शहर के समीप सुबह तीन बजकर लगभग 25 मिनट पर हुआ. हादसे के कारण ट्रेन का एक डिब्बा पटरियों के बगल में स्थित खेत में जा गिरा. टेलीविजन पर प्रसारित तस्वीरों में एक व्यक्ति को ट्रेन तक पहुंचने के लिए रेलमार्ग के साथ बह रही एक नहर को पार करने के वास्ते अस्थायी पुल का इस्तेमाल करते हुए देखा गया. हादसे की वजह का अभी पता नहीं चला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें