15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोदी-जिनपिंग-पुतिन की दोस्ती देख जल-भुन गया अमेरिका, ट्रंप सलाहकार बोले- भारत चुने सही दोस्त

Modi Putin Jinping Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी SCO समिट में हिस्सा लेकर भारत लौट आए हैं. लेकिन चीन में पीएम मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई बातचीत ने पूरी दुनिया, खासकर अमेरिका को अंदर तक हिला दिया है. अनावश्यक टैरिफ लगातार डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ दुश्मनी पाल ली है. भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते में खटास आ चुकी है. शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी पूरी तरह से छाए रहे. पीएम मोदी, पुतिन और जिनपिंग को कई बार एक साथ बातचीत करते देखा गया. मोदी-पुतिन और जिनपिंग को लेकर डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार का बयान सामने आया है.

Modi Putin Jinping Meeting: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टॉप व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच घनिष्ठता को चिंताजनक बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को रूस के बजाय अमेरिका, यूरोप और यूक्रेन के साथ खड़ा होना चाहिए. व्यापार और टैरिफ पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के कारण वाशिंगटन और नयी दिल्ली के बीच रिश्तों में गिरावट आने के बाद नवारो पिछले कुछ दिनों से लगातार भारत को निशाना बना रहे हैं.

मोदी, जिनपिंग और पुतिन की मुलाकात को नवारो ने बताया शर्मनाक

मोदी, शी और पुतिन के बीच एकजुटता के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर नवारो ने सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, यह चिंताजनक है, बहुत चिंताजनक है. ‘‘दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता मोदी का दो सबसे बड़े तानाशाहों, पुतिन और शी जिनपिंग के साथ देखा जाना बेहद शर्म की बात है. इसका कोई मतलब नहीं है.’’

मोदी को रूस के साथ नहीं, यूरोप और यूक्रेन के साथ होना चाहिए : नवारो

नवारो ने कहा, ‘‘मुझे समझ नहीं आता कि प्रधानमंत्री मोदी के मन में क्या है, खासकर तब जब भारत पिछले कई दशकों से चीन के साथ कभी शीत युद्ध तो कभी सीधे संघर्ष की स्थिति में रहा है. हम उम्मीद करते हैं कि भारतीय नेता यह समझेंगे कि उन्हें रूस के साथ नहीं, बल्कि हमारे, यूरोप और यूक्रेन के साथ होना चाहिए, और उन्हें रूस से तेल खरीदना भी बंद करना चाहिए.’’

नवारो ने चीन-भारत सीमा पर दिया बयान

नवारो ने कहा, ‘‘भारत जनसंख्या के लिहाज से दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. इतिहास पर नजर डालें तो दशकों से भारत और चीन के बीच शीत युद्ध जारी रहा है.’’ उन्होंने कहा कि बीजिंग (चीन) ने ‘‘पाकिस्तान की सेना को धन मुहैया कराया उसे परमाणु हथियार विकसित करने में मदद की है.’’ ‘‘चीन ने बार-बार भारत पर खासकर अक्साई चिन में हमला किया है. चीन ने वास्तव में भारत की जमीन पर कब्जा किया और अब भी उस पर कब्जा जमाए हुए है. अब चीनी नौसेना हिंद महासागर के अंदर तक गश्त कर रही है और वहां भारतीय संप्रभुता को चुनौती दे रही है.’’

ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया

ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत पारस्परिक शुल्क और रूसी तेल की खरीद के लिए अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क लगाया है. इससे भारत पर कुल शुल्क 50 प्रतिशत हो गया है, जो दुनिया में सबसे अधिक है. भारत ने इन शुल्कों को अनुचित और विवेकहीन बताया है. रूसी कच्चे तेल की अपनी खरीद का बचाव करते हुए भारत का कहना है कि उसकी ऊर्जा खरीद राष्ट्रीय हित और बाजार की परिस्थितियों से प्रेरित है.

चीन भारत का कर रहा गलत इस्तेमाल : नवारो

नवारो ने दावा किया कि ‘‘चीन भारत का इस्तेमाल एक ऐसी जगह के तौर पर कर रहा है जहां से वह अपना सामान दूसरे देशों में भेज सके और शुल्क से बच सके.’’ नवारो ने कहा, ‘‘यूक्रेन में शांति लाने में कहीं न कहीं नयी दिल्ली की भूमिका अहम है. और अब वक्त है कि मोदी (प्रधानमंत्री) आगे आकर अपनी भूमिका निभाएं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं मोदी का बेहद सम्मान करता हूं और भारतीय लोगों से बेहद लगाव रखता हूं.’’

ये भी पढ़ें: PM Modi Manipur Visit : मणिपुर के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी? मई 2023 में जातीय हिंसा भड़कने के बाद पहला दौरा

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel