Michigan State University Campus Shooting: अमेरिका के मिशीगन स्टेट विश्वविद्यालय में सोमवार रात को एक बंदूकधारी द्वारा की गई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गये. पुलिस ने भयभीत विद्यार्थियों एवं अन्य से छिप जाने की अपील की है और वह संदिग्ध की तलाश में जुटी है. विश्वविद्यालय में सैकड़ों अधिकारी संदिग्ध की तलाश कर रहे हैं. पुलिस के अनुसार संदिग्ध छोटे कद का अश्वेत है और उसने लाल जूते एवं जैकेट पहन रखा एवं टोपी लगा रखी थी.
तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई
कैंपस पुलिस ने ट्वीट किया, ‘तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. पांच अन्य घायल हैं जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है.’ कैंपस पुलिस विभाग के अंतरिम उपप्रमुख क्रिस रोजमैन ने बताया कि अकादमिक भवन बर्के हॉल में रात साढ़े आठ बजे से पहले यह गोलीबारी शुरू हुई और बाद में हमलावर ने छात्र संघ के निकट भी गोलियां चलायीं. विद्यार्थियों को घंटे तक छिप जाने का आदेश दिया गया है. रोजमैन ने उनके अभिभावकों से घटनास्थल से दूर रहने की अपील की है.
पुलिस ने संदिग्ध बंदूकधारी की पहली तस्वीरें जारी कीं
मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी पुलिस ने संदिग्ध बंदूकधारी की पहली तस्वीरें जारी कीं. माना जा रहा है कि लाल जूते और जींस जैकेट पहने एक छोटे कद के व्यक्ति को आखिरी बार शूटिंग के तुरंत बाद इमारत के उत्तर की ओर MSU संघ भवन से बाहर निकलते देखा गया था. एमएसयू पुलिस और सार्वजनिक सुरक्षा ने ट्विटर पर कहा, "संदिग्ध तस्वीरें: संदिग्ध एक काला पुरुष है, जो कद में छोटा है, लाल जूते, जीन जैकेट, एक बेसबॉल टोपी पहने हुए है जो एक हल्के ब्रिम के साथ नेवी है.''
''रूममेट के साथ बैठे हुए थे तभी पुलिस स्कैनर की आवाज आई''
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना के बारे में विवरण देते हुए, मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी के एक फ्रेशमैन गेबे ट्रुटेल ने कहा कि वह और उसके रूममेट्स के साथ नीचे बैठे हुए थे तभी पुलिस स्कैनर की आवाज आई क्योंकि कैंपस में शूटिंग की घटना हो रही थी. ट्रुटेल ने कहा कि वह अपने वेस्ट एकर्स डॉर्म रूम में अपने डेस्क पर बैठे थे, अपनी केमिस्ट्री लैब के लिए एक क्विज ले रहे थे, जब उन्हें यूनिवर्सिटी से एक ईमेल अलर्ट मिला, जिसमें उन्हें कैंपस में गोलियां चलाने की चेतावनी दी गई थी.