21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mahakumbh In Pakistan: पाकिस्तान में शुरू हुआ महाकुंभ, लोग मना रहे जश्न देखें Video

Mahakumbh In Pakistan: पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं ने अब महाकुंभ का आयोजन किया है. यह आयोजन पाकिस्तान के रहीमयार खान जिले में हो रहा है.

Mahakumbh In Pakistan: भारत में इस वक्त महाकुंभ चल रहा है लेकिन क्या आपको पता है कि एक कुंभ का आयोजन इस वक्त पाकिस्तान में भी हो रहा है. दरअसल भारत में कई देशों से श्रद्धालु आ रहे हैं लेकिन एक देश ऐसा भी है जिसे भारत का वीजा नहीं मिलता है वो देश पाकिस्तान है. पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं ने अब इसलिए एक अलग महाकुंभ का आयोजन किया है.

गंगाजल से स्नान कर रहे श्रद्धालु देखें Video

पाकिस्तान के रहीमयार खान जिले में एक अनोखा महाकुंभ मेला आयोजित किया गया, जिसे पाकिस्तानी हिंदू समाज ने विशेष रूप से आयोजित किया है. इस महाकुंभ में शामिल हुए श्रद्धालुओं ने कहा कि वे भारत के प्रयागराज नहीं जा सकते, इसलिए उन्होंने अपने ही देश में इस धार्मिक आयोजन को करने का निर्णय लिया. आयोजन में एक पुजारी ने बताया, “यह 144 साल बाद आया है, और शायद यह हमारे जीवन का पहला और आखिरी महाकुंभ होगा”

पानी में गंगाजल मिला कर कर रहे स्नान

महाकुंभ मेला विशेष रूप से गंगा स्नान के महत्व के लिए जाना जाता है, लेकिन चूंकि पाकिस्तानी हिंदू गंगा नदी तक नहीं पहुंच सकते, इसलिए गंगाजल को विशेष रूप से लाकर स्थानीय पानी में मिलाया गया और श्रद्धालुओं को उसमें स्नान करने का अवसर दिया गया. इस आयोजन में गंगाजल का इस्तेमाल श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से महत्व रखता था, और उन्होंने इसे बड़े श्रद्धा भाव से लिया.

स्नान के बाद, भक्तों के लिए प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया। प्रसाद के रूप में दलिया (खिचड़ी) बनाई गई, जिसे श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया. धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान भक्तों ने अपने गुरु के चरणों में आशीर्वाद लिया और इस पल को अपने जीवन का सबसे पवित्र अनुभव बताया.

यह भी पढ़ें.. Donald Trump Threaten BRICS: डोनाल्ड ट्रंप ने BRICS को दी धमकी, डॉलर छोड़ने की सोची तो…

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel