38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पुतिन से मिलेंगे क‍िम जोंग उन, विशेष ट्रेन से रूस के लिए रवाना हुआ उत्तर कोरिया का तानाशाह?

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की संभावना है. उत्तर कोरिया से एक ट्रेन संभवत: उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग को लेकर रूस रवाना हुई है, जहां वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात कर सकते हैं.

Russia North Korea: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन रूस की यात्रा पर जाएंगे, जहां उनके राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की संभावना है. उत्तर कोरिया और रूस दोनों ने इस बात की पुष्टि की. इससे यूक्रेन में जारी युद्ध में रूस के संभावित हथियार सौदे को लेकर पश्चिमी देशों में चिंताएं बढ़ गईं हैं. रूस के राष्ट्रपति कार्यालय ‘क्रेमलिन’ की वेबसाइट पर एक संक्षिप्त बयान में कहा गया है कि किम राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर यात्रा करेंगे और यह यात्रा आगामी दिनों में होगी. उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ‘केसीएनए’ ने भी यात्रा के बारे में खबर दी है, जिसमें कहा गया है कि किम जोंग उन की पुतिन से मुलाकात होगी. हालांकि, यह मुलाकात कब और कहां होगी इसकी जानकारी एजेंसी ने नहीं दी है.

राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात कर सकते हैं किम जोंग

एजेंसी ने कहा, माननीय कॉमरेड किम जोंग उन अपनी यात्रा के दौरान कामरेड पुतिन से मुलाकात और वार्ता करेंगे. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेंगे. हालांकि उन्होंने पुतिन और किम के बीच द्विपक्षीय सत्र की योजना की पुष्टि नहीं की. उन्होंने कहा कि अगर आवश्यक हुआ तो दोनों नेता मुलाकात करेंगे. कोविड-19 महामारी फैलने के बाद से यह किम की पहली विदेश यात्रा होगी. एसोसिएटेड प्रेस के पत्रकारों ने उत्तर कोरिया-रूस सीमा के पास एक स्टेशन पर पीली पट्टी वाली हरे रंग की ट्रेन देखी, जो किम जोंग उन की पिछली विदेश यात्राओं के दौरान इस्तेमाल की गई ट्रेन जैसी थी. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि किम ट्रेन में थे या नहीं.

विशेष ट्रेन से किम जोंग हुए रवाना!

इससे पहले दक्षिण कोरिया की मीडिया में आई खबरों में कहा गया कि उत्तर कोरिया से एक ट्रेन संभवत: उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग को लेकर रूस रवाना हुई है, जहां वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात कर सकते हैं. समाचार पत्र ‘चोसुन इल्बो’ ने दक्षिण कोरियाई सरकार के अज्ञात सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि ट्रेन संभवत: रविवार शाम उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग से रवाना हुई और मंगलवार तक किम-पुतिन के बीच बैठक संभव है. ‘योनहैप’ समाचार एजेंसी और कुछ अन्य मीडिया संस्थानों ने भी इसी तरह की खबरें प्रकाशित की हैं. जापान की‘ क्योदो’ समाचार एजेंसी ने रूसी अधिकारियों का हवाला देते हुए खबर दी है कि किम संभवत: निजी ट्रेन से रूस जा रहे हैं.

व्लादिवोस्तोक शहर में हो सकती है मुलाकात

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय, रक्षा मंत्रालय और राष्ट्रीय सुरक्षा सेवा ने इस जानकारी की तत्काल पुष्टि नहीं की है. अमेरिकी अधिकारियों ने पिछले हफ्ते खुफिया जानकारी जारी की थी कि उत्तर कोरिया और रूस अपने नेताओं के बीच एक बैठक की व्यवस्था कर रहे हैं, जो इस महीने हो सकती है. रूसी समाचार एजेंसी ‘तास’ के अनुसार, बैठक का संभावित स्थान पूर्वी रूस में स्थित शहर व्लादिवोस्तोक है, जहां पुतिन बुधवार तक चलने वाले एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सोमवार को पहुंचे हैं. साल 2019 में पुतिन ने इसी स्थान पर किम से पहली बार मुलाकात की थी.

Also Read: G-20 Summit: 100 अरब डॉलर निवेश की योजना, भारत और सऊदी अरब के बीच हुए कई MoU पर साइन

तोप और गोला बारूद की आपूर्ति कर सकता है उत्तर कोरिया

अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, पुतिन हथियारों के घटते भंडार को फिर से भरने के लिए उत्तर कोरियाई तोपों और अन्य गोला-बारूद की अधिक आपूर्ति हासिल करने पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं. अधिकारियों ने कहा कि वह यूक्रेन के जवाबी हमलों को शांत करना चाहते हैं और दिखाना चाहते हैं कि वह एक लंबे युद्ध को चलाने में सक्षम हैं. ऐसा होने पर अमेरिका और उसके साझेदारों पर बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए अधिक दबाव पड़ सकता है क्योंकि पिछले 17 महीनों में यूक्रेन को उन्नत हथियारों की भारी भरकम खेप भेजने के बावजूद लंबे संघर्ष के खत्म होने के संकेत नहीं मिले हैं. विश्लेषकों का कहना है कि उत्तर कोरिया के पास संभवतः सोवियत डिज़ाइन पर आधारित लाखों तोप के गोले और रॉकेट हैं, जिससे रूसी सेना को मदद मिलने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें