36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

‘जरूरत पड़ने पर अमेरिका का नामोनिशान मिटा दें’, किम जोंग ने सेना को दिया आदेश

Kim Jong On America and South Korea. उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने अपनी सेना को आदेश दिया है कि अगर अमेरिका और दक्षिण कोरिया उसके खिलाफ उकसावे की कार्रवाई करते हैं तो उनका ‘नामोनिशान मिटा दें.’

Kim Jong On America and South Korea: साल 2024 के पहले दिन एक बुरी खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार, दो महायुद्धों को झेल रही दुनिया में एक और युद्ध की आहट मिल रही है. यह लड़ाई महाशक्ति अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच में हो सकती है. बताया जा रहा है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अपनी सेना को आदेश दिया है कि अगर अमेरिका और दक्षिण कोरिया उसके खिलाफ उकसावे की कार्रवाई करते हैं तो उनका ‘नामोनिशान मिटा दें.’ सरकारी मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी है.

नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव

बता दें कि इसी साल नवंबर के महीने में अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने है. ऐसे में इस चुनाव से पहले उत्तर कोरिया द्वारा इस साल हथियारों का परीक्षण में और तेजी लाए जाने की गुंजाइश लगाई जा रही है. वहीं, नॉर्थ कोरिया की बात करें तो बीते सप्ताह उत्तर कोरिया के सत्तारूढ़ दल की पांच दिवसीय बैठक में किम जोंग ने कहा है कि वह इस साल तीन और सैन्य जासूसी सैटेलाइट की लॉन्चिंग करेगा. साथ ही उसने यह भी धमकी देते हुए कहा है कि वह अधिक परमाणु हथियारों का उत्पादन करेंगे और हमला करने वाले ड्रोन भी तैयार करेंगे.

‘सबसे कीमती हथियार को हमले के लिए तैयार रखना जरूरी’

ऐसे में वहां के पर्यवेक्षकों का कहना है कि यह प्रयास भविष्य में अमेरिका पर कूटनीति दबाव बढ़ाने के लिए किए जा रहे है. वहीं, सेना के कमांडिंग अधिकारियों के साथ रविवार को हुई बैठक में किम ने देश के परमाणु हथियारों के संदर्भ में कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के खातिर ‘सबसे कीमती हथियार’ को हमले के लिए तैयार रखना जरूरी है. ऐसे में कहा जा रहा है कि अपने चौंकाने वाले फैसलों और कट्टरता की वजह से जानें जाने वाले नेता किम जोंग के इस बयान और ऐसी तैयारियों को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए.

Also Read: Kim Jong Un in Russia: परमाणु हमला करने में सक्षम बम वर्षक विमान देखने पहुंचे किम जोंग उन, देखें तस्वीर
हो सकता है महायुद्ध!

इन तमाम खबरों की जानकारी आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने दी है. उनसे मिली जानकारी के अनुसार, किम जोंग ने इस बात पर जोर दिया है कि अगर वे (अमेरिका, दक्षिण कोरिया) उत्तर कोरिया के खिलाफ उकसावे की कार्रवाई करते हैं तो ‘हमारी सेना को बिना हिचकिचाए अपने सभी प्रमुख संसाधनों को जुटाकर उन्हें पूरी तरह से खत्म करने के लिए जवाबी हमला करना चाहिए.’ ऐसे में अगर ऐसा होता है कि दुनिया एक बार और भीषण महायुद्ध के मुंह में धकेल दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें