21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइडेन बोले- पुतिन पर युद्ध अपराध का मुकदमा चलना चाहिए, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने कही ये बात

बुचा राजधानी कीव के आसपास बसे कस्बों में से एक है, जहां पर यूक्रेन के अधिकारियों ने आम लोगों के शवों को बरामद किया है. जेलेंस्की ने रूस के इस कदम को ‘जनसंहार’ करार दिया...

वाशिंगटन/जिनेवा: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर युद्ध अपराध का मुकदमा चलाने का आह्वान किया. साथ ही कहा कि यूक्रेन में अत्याचार की खबरों के बाद वह और प्रतिबंध चाहते हैं. बाइडेन ने कहा, ‘आपने देखा कि बुचा में क्या हुआ.’ उन्होंने कहा, पुतिन ‘युद्ध अपराधी’ है.

बाइडेन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह टिप्पणी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बुचा का दौरा करने के बाद की. बुचा राजधानी कीव के आसपास बसे कस्बों में से एक है, जहां पर यूक्रेन के अधिकारियों ने आम लोगों के शवों को बरामद किया है. जेलेंस्की ने रूस के इस कदम को ‘जनसंहार’ करार दिया और पश्चिमी देशों से रूस के खिलाफ और सख्त पाबंदी की अपील की.

यूक्रेन में नागरिकों के शव मिलने की जांच करायें

संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार संस्था की प्रमुख ने यूक्रेन के बुचा शहर में हुई घटनाओं की ‘स्वतंत्र और प्रभावी जांच’ की मांग की है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त मिशेल बाचेलेट ने सोमवार को एक बयान में कहा कि वह ‘सड़कों पर पड़े शवों और कब्रगाहों की तस्वीरों से डर गयी’ है.

Also Read: कीव सड़कों के किनारे बिखरी पड़ी हैं लाशें, कुछ के हाथ बंधे तो कुछ के शरीर पर गोलियों के निशान

उन्होंने कहा कि बुचा और अन्य क्षेत्रों से मिली रिपोर्ट संभावित युद्ध अपराधों, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून के घोर उल्लंघन के बारे में गंभीर और परेशान करने वाले सवाल उठाती हैं.’ बाचेलेट ने कहा कि यह जरूरी है कि सभी शवों को निकाला जाये और उनकी पहचान की जाये, ताकि पीड़ितों के परिवारों को सूचित किया जा सके और मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके. उन्होंने कहा कि सबूतों को संरक्षित करने के लिए सभी उपाय किए जाने चाहिए.

रूस-यूक्रेन युद्ध के महत्वपूर्ण घटनाक्रम

  • बर्बरता के नये सबूतों के बीच रूस की आलोचना तेज हुई.

  • यूक्रेन ने रूस पर जनसंहार करने और शहरों को लाशों से पाटने का आरोप लगाया.

  • जेलेंस्की ने ग्रेमी को कहा कि अपने संगीत से खामोशी को दूर करें.

  • यूक्रेन युद्ध के बाद रूस में दवाओं की किल्लत.

  • यूक्रेन के शरणार्थियों को शरण स्थानों पर मिल रही नौकरी.

Also Read: रूस-यूक्रेन वॉर लाइव अपडेट: कीव के पास बिखरे हैं युद्ध के निशान, नागरिकों को बाहर निकाला गया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें