24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Israel-Hezbollah War: रॉकेट फायरिंग से धुआं-धुआं हुआ शहर, उड़ गई कई घर की दीवारें, हिजबुल्लाह ने इजरायल में मचाई तबाही

इजरायल को उसके हमले का जवाब मिलना शुरू हो गया है. हिजबुल्लाह ने दक्षिणी लेबनान से उतरी इजरायल के इलाकों में एक साथ दर्जनों रॉकेट दागे हैं. इस हमले ने इजरायल में व्यापक तबाही मचाई है.

Israel-Hezbollah War: हाल ही में इजरायल ने हिजबुल्लाह पर हमला किया था और हमास के मुखिया इस्माइल हानिया को भी मार गिराया था. अब इजरायल को उसके हमले का जवाब मिलना शुरू हो गया है. हिजबुल्लाह ने दक्षिणी लेबनान से उतरी इजरायल के इलाकों में एक साथ दर्जनों रॉकेट दागे हैं. इस हमले से इजरायल में व्यापक तबाही मची है. हिजबुल्लाह के रॉकेट के कारण 710 से अधिक जंगलों में आग लग गई है और ऊपरी गैलली से लेकर गोलन हाइट्स तक के क्षेत्र में 105 वर्ग किलोमीटर की भूमि जल गई है.

यह भी पढ़ें Israel-Hezbollah War: हिजबुल्लाह ने दक्षिणी लेबनान से की इजरायल पर रॉकेट की बौछार

सैटेलाइट तस्वीरें बता रही हैं नुकसान की व्यापकता

रिपोर्ट की मानें तो फिलिस्तीन के उत्तरी क्षेत्र में हिजबुल्लाह के हमले के कारण व्यापक तबाही मची हुई है. सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि हिजबुल्लाह के हमले से इजरायल की कई इमारतें, फसल और आर्थिक गतिविधियों को नुकसान हुआ है. जंगलों में आग लग गई है. फसलें जल गई हैं और बुनियादी ढांचे को भी नुकसान हुआ है. साथ ही आर्थिक व्यवसाय भी बंद हो गए हैं. इमारत, फसल और व्यावसायिक गतिविधियों को नुकसान प्रकाशित सैटेलाइट इमेज से पता चल रहा है. इजरायली और हिजबुल्लाह सेना के बीच सीमा पर से गोलीबारी के निशान भी बस्ती में दिखाई दे रहे हैं. हिज्बुल्लाह की रॉकेट से टकराने वाले घरों की दीवार उड़ गईं हैं. उत्तर में तबाह हुए मेडुला शहर के नीचे के खेत बार-बार रॉकेट के हमले से जल गईं हैं वहीं पश्चिम में पहाड़ियों से जंगल में आग से धुआं उठा रहा है.

यह भी पढ़ें पटना के CMO को बम से उड़ाने की धमकी, अलकायदा ग्रुप के नाम से आया मेल, पुलिस अलर्ट

भूतिया बन गया है उत्तरी इजरायल का शहर

सबसे ज्यादा छती लेबनान में 5 किलोमीटर चौड़ी सीमा पट्टी में हुआ है. साथ ही किरयात शमोना, श्लोमी, मेटुला और श्टुला जैसी बस्तियों को भी भीषण आग का सामना करना पड़ा. हिजबुल्लाह के हमले से पहले लेबनानी सीमा के पास शमोना में लगभग 24000 निवासी रहते थे, अब यह पूरा शहर भुतहा खंडहर बन गया है. वहां की ट्रैफिक लाइट हमेशा नारंगी रंग से चमकती रहती थी. सड़कों पर हमेशा हलचल दिखाई देता था. आज वही शहर भुतहा बन गया है. ट्रैफिक लाइट बंद हो गई है. सभी संसाधन बंद हो गए हैं और सीमा पर जाने वाली सड़कों को चेक पॉइंट से सील कर दिया गया है. नगर पालिका सुरक्षा अधिकारी ने बताया है कि अब तक 66 इमारतों पर सीधे हमले हुए हैं जबकि 1100 अन्य इमारतों पर छर्रे से छती हुई है. हालांकि उसे क्षेत्र तक पहुंच पाना अभी मुश्किल है, लेकिन इमेजिनरी सेटेलाइट की तस्वीरों से नुकसान का अनुमान बखूबी लगाया जा सकता है.

यह भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें