ePaper

महंगाई ने बढ़ाई ट्रंप की टेंशन! जनता के दबाव में घुटने टेके, चाय-कॉफी समेत इन चीजों पर टैरिफ अचानक घटाया

15 Nov, 2025 12:51 pm
विज्ञापन
Trump Slashes Tariffs

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

Trump Slashes Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बढ़ती महंगाई और जनता के दबाव के बाद बीफ, कॉफी, केले और कई कृषि उत्पादों पर लगाए गए टैरिफ हटाए. हालिया चुनावों में महंगाई बड़ा मुद्दा बनी, जिसके बाद सरकार ने बैकडेटेड आदेश के जरिए इन वस्तुओं को टैरिफ से मुक्त किया.

विज्ञापन

Trump Slashes Tariffs: अमेरिका में बढ़ती महंगाई और जनता की नाराजगी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आखिरकार यू-टर्न लेने पर मजबूर कर दिया. ट्रंप ने इस साल जो भारी-भरकम “रिसिप्रोकल टैरिफ” लगाए थे, वही अब उलटे जनता की जेब पर बोझ बन गए. हालिया चुनावों में इसका असर भी साफ दिखा और लोगों ने महंगाई मुद्दे पर सरकार को सीधी चेतावनी दे दी. इसी माहौल के बीच शुक्रवार को ट्रंप ने कई आयातित कृषि उत्पादों पर टैरिफ घटाने का बड़ा फैसला किया. व्हाइट हाउस के आदेश के मुताबिक, ये बदलाव गुरुवार से ही लागू माने जाएंगे.

महंगाई ने दिया झटका 

टैरिफ बढ़ने के बाद रोजमर्रा के कई सामान महंगे हो गए. कॉफी के दाम अगस्त और सितंबर में करीब 20% तक चढ़ गए. वजह सिर्फ मौसम नहीं था, बल्कि ट्रंप के ही लगाए टैरिफ भी थे. न्यूयॉर्क सिटी के मेयर चुनाव हो या न्यू जर्सी और वर्जीनिया के गवर्नर चुनाव तीनों जगह डेमोक्रेट्स की जीत हुई और यह बात साफ नजर आई कि लोग महंगाई से परेशान हैं. इसी दबाव के बीच ट्रंप प्रशासन ने उन चीजों पर से टैरिफ हटाया जिन्हें अमेरिका खुद भरपूर मात्रा में नहीं बना पाता.

Trump Slashes Tariffs: कौन-कौन से उत्पाद हुए सस्ते?

शुक्रवार को जारी सूची में इन चीजों पर से टैरिफ हटा दिया गया है. इसमें शामिल है बीफ, कॉफी, केले, टमाटर, एवोकाडो, नारियल और अनानास. ये सभी उत्पाद ऐसे हैं जिन्हें अमेरिका आयात करके ही अपनी जरूरतें पूरा करता है. नेशनल कॉफी एसोसिएशन के अध्यक्ष बिल मरे के मुताबिक, यह कदम “दो-तिहाई अमेरिकियों” के लिए राहत लाएगा जो रोज कॉफी पीते हैं. बीफ की कीमतें भी इस साल बढ़ीं, जिसकी एक वजह पशुओं की कम उपलब्धता रही.

व्हाइट हाउस बोला- जो चीजें देश में नहीं उगतीं, उन पर टैरिफ नहीं

ट्रंप प्रशासन ने कहा कि जिन कृषि उत्पादों को अमेरिका में नहीं उगाया जाता या बहुत कम मात्रा में उत्पादित होता है, उन पर अब टैरिफ लागू नहीं होगा. यह घोषणा उस समय आई जब एक दिन पहले ही अमेरिका ने अर्जेंटीना, ग्वाटेमाला, इक्वाडोर और एल सल्वाडोर के साथ नए व्यापार समझौते किए, जिनके तहत ऐसे उत्पादों पर भी टैरिफ हटाए जाएंगे जिन्हें अमेरिका पर्याप्त मात्रा में नहीं बना सकता.

सलाहकार बोले- ‘हम ठीक करेंगे’

जनवरी में सत्ता में लौटते ही ट्रंप ने कई देशों पर बड़े पैमाने पर टैरिफ लगा दिए थे. अर्थशास्त्रियों ने तब ही चेताया था कि इससे महंगाई बढ़ सकती है और आर्थिक विकास धीमा हो सकता है. कुल मिलाकर महंगाई में बहुत तेज उछाल तो नहीं दिखा, लेकिन कई चीजों के दाम टैरिफ की वजह से बढ़े हैं और इसका असर आम लोगों की जेब पर पड़ा है. व्हाइट हाउस के शीर्ष आर्थिक सलाहकार केविन हैसेट ने भी माना कि लोगों की पर्चेजिंग पावर घटी है. हम इसे ठीक करेंगे और जल्द ठीक करेंगे.

ये भी पढ़ें:-

अमेरिकी डिफेंस डिपार्टमेंट बनाएगा अमेजन जैसा शापिंग पोर्टल, जानें किस तैयारी में लगा है पेंटागन? 

नेपाल में दो भारतीय गिरफ्तार, बिहार निवासियों पर लगा पशु क्रूरता का आरोप; अमानवीय परिस्थिति में 33 पिल्लों को…  

विज्ञापन
Govind Jee

लेखक के बारे में

By Govind Jee

गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें