19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कनाडा में भारतीय मूल के कारोबारी की मुक्का मारकर हत्या, बस कार पर पेशाब करने से रोकने पर बिगड़ा मामला

Indian origin man killed: कनाडा के एडमंटन में भारतीय मूल के व्यवसायी की उस समय हत्या कर दी गई, जब उन्होंने अपनी कार पर पेशाब कर रहे एक अजनबी का विरोध किया. एडमंटन पुलिस सेवा ने एक बयान में कहा कि मृतक की पहचान अरवी सिंह सग्गू के रूप में की गई है, जिन्होंने घटना के पांच दिन बाद जख्म के कारण दम तोड़ दिया.

Indian origin man killed: पश्चिमी देशों में भारतीय मूल के लोगों पर हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला कनाडा का है, जहां एक भारतीय मूल के कारोबारी पर एक अजनबी ने बिना किसी उकसावे के हमला कर दिया. यह घटना 19 अक्टूबर को एडमंटन में हुई. एडमंटन पुलिस सेवा ने एक बयान में कहा कि मृतक की पहचान अरवी सिंह सग्गू के रूप में की गई है. उन्होंने अपनी कार पर पेशाब कर रहे एक अजनबी का विरोध किया, लेकिन उसने सग्गू के ऊपर हमला कर दिया. वे पांच दिन तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ते रहे, लेकिन घटना के पांच दिन बाद जख्म के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया. 

55 वर्षीय अर्वी सिंह सग्गू 19 अक्टूबर को रात 2.20 बजे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डिनर करने के बाद कार की ओर लौट रहे थे, तभी उन्होंने एक अजनबी को उनकी कार पर पेशाब करते हुए देखा. सगू ने उस व्यक्ति से पूछा, “अरे, तुम क्या कर रहे हो?” इस पर आरोपी ने जवाब दिया, “जो मैं चाहता हूं, वही कर रहा हूं.” इसके बाद स्थिति अचानक हिंसक हो गई. इसके बाद वह सग्गू के पास आया और उनके सिर पर जोरदार मुक्का मारा. 

हमले के बाद सग्गू जमीन पर गिर पड़े. उनकी गर्लफ्रेंड ने तुरंत 911 पर कॉल किया. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया और लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया, लेकिन पांच दिन बाद 24 अक्टूबर को उनकी मौत हो गई.  पुलिस ने इस सप्ताह की शुरुआत में जारी एक बयान में कहा, “घटनास्थल पर पहुंचने पर अधिकारियों ने अरवी को बेहोशी की हालत में पाया. उसे गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार देने के बाद आपातकालीन चिकित्सा सेवा के जरिए अस्पताल ले जाया गया.” 

आरोपी की पहचान काइल पैपिन के रूप में हुई है. उसे एडमंटन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और गंभीर हमले के आरोप में चार्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि दोनों एक दूसरे को नहीं जानते हैं. हमलावर फिलहाल पुलिस की हिरासत में है. आरोपी की अदालत में अगली पेशी 4 नवंबर को होगी.  

बिना उकसावे की किया गया हमला

सग्गू के भाई ने ग्लोबल न्यूज को बताया कि जब पैरामेडिक्स मौके पर पहुंचे, तब तक अर्वी बेहोश हो चुके थे. उन्होंने कहा कि अर्वी ने कभी ऐसा कोई काम नहीं किया, जिसकी वजह से उनके ऊपर ऐसा जानलेवा हमला किया जाए. यह हमला पूरी तरह से बिना किसी उकसावे के किया गया था. वहीं अर्वी सग्गू के करीबी दोस्त विन्सेंट राम ने उनके बच्चों की सहायता और अंतिम संस्कार व जीवन-यापन के खर्चों के लिए फंडरेजर अभियान शुरू किया है.

ये भी पढ़ें:-

FBI चीफ ने गर्लफ्रेंड की परफॉर्मेंस के लिए उड़ाया 500 करोड़ का सरकारी जेट, आलोचना पर एजेंसी ने दिया ये जवाब

ब्रिटिश राजघराने ने प्रिंस एंड्रयू से छीनी सभी शाही उपाधियां, महल से भी किया बाहर, जानें क्यों लिया इतना बड़ा फैसला?

H1B के बाद ट्रंप सरकार ने दिया एक और झटका, अब इस नियम के खत्म होने से इंडियंंस की नौकरी जाने का खतरा

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel