9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘ब्रहमोस का जलवा है…’, ऑपरेशन सिंदूर की मार से कराह रहा पाक, रनवे के लिए जारी किया नया NOTAM

India Brahmos Strike: भारत के ब्रह्मोस हमले के बाद पाकिस्तान का रहिम यार खान एयरबेस अभी भी बंद है. ऑपरेशन सिंदूर के असर से रनवे मरम्मत लंबी चल रही है. NOTAM जारी, सोशल मीडिया पर चर्चा. जानें कैसे ब्रह्मोस की ताकत ने पाकिस्तान को झकझोरा.

India Brahmos Strike: पाकिस्तान अभी भी भारतीय वायुसेना के ब्रह्मोस हमलों के सदमे से उबर नहीं पाया है. 10 मई को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस को निशाना बनाया था. इन हमलों के बाद पाकिस्तान को सीजफायर की भीख मांगनी पड़ी थी, लेकिन चार महीने बाद भी देश पूरी तरह खड़ा नहीं हो पाया है. अब पाकिस्तान ने रहिम यार खान एयरबेस पर रनवे मरम्मत के लिए नया NOTAM जारी किया है, जो यह दर्शाता है कि ऑपरेशन सिंदूर का असर अभी भी गहरा है.

NOTAM में क्या कहा गया

ताजा NOTAM में स्पष्ट रूप से लिखा गया है, “RWY NOT AVBL FOR FLT OPS DUE WIP”. ICAO के अनुसार, “WIP” का मतलब है “वर्क इन प्रोग्रेस” यानी काम प्रगति पर है. रहिम यार खान एयरबेस का एकमात्र रनवे,  रनवे 01/19 — 3,000 मीटर लंबा बिटुमेन स्ट्रिप है. मई के बाद से पाकिस्तान लगातार इस रनवे को बंद रख रहा है. पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी के NOTAM के मुताबिक, उड़ान संचालन 29 अगस्त तक स्थगित रहेगा.

India Brahmos Strike in Hindi: रनवे मरम्मत की जटिलता

ऑपरेशन सिंदूर के दिन पाकिस्तान ने केवल एक सप्ताह के लिए रनवे बंद करने का NOTAM जारी किया था. लेकिन लगातार बढ़ाई गई बंदी से स्पष्ट है कि रनवे पर हुए नुकसान की मरम्मत अपेक्षा से अधिक जटिल और समय लेने वाली है. दक्षिणी पंजाब में राजस्थान की सीमा के पास स्थित रहिम यार खान एयरबेस, पाकिस्तान एयर फोर्स के सेंट्रल एयर कमांड का फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस होने के साथ-साथ शेख जायद इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी काम करता है. सैटेलाइट इमेज में रनवे के बीच में बड़ा क्रेटर और बेस के अंदर भारी नुकसान देखा गया था. ताजा इमेजरी में मरम्मत की नई पट्टी दिखाई दी है, लेकिन नया NOTAM अभी भी रनवे को 22 अगस्त तक ऑफलाइन बताता है.

पढ़ें: एक क्लिक और तबाह होगा अमेरिका! जंगलों में छुपा ‘मौत का ठिकाना’, किम जोंग की ह्वासॉन्ग-15 मिसाइल से थर्राई पूरी दुनिया

India Brahmos Strike in Hindi: पुलवामा हमले के बदले में थी ‘ऑपरेशन सिंदूर

भारत ने 6-7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था. यह कार्रवाई पुलवामा हमले के बदले में थी, जिसमें पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों की हत्या की थी. भारत ने पाकिस्तान और कब्ज़ा किए गए कश्मीर में 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस पर ब्रह्मोस मिसाइलें दागीं. इस हमले की ताकत का असर पाकिस्तान अब तक झेल रहा है.

नेटिजन्स की प्रतिक्रिया

पाकिस्तान द्वारा जारी नया NOTAM सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. एक यूजर ने लिखा, “ब्रह्मोस का जलवा है.” वहीं, एक अन्य ने मजाक में कहा, “अभी तो ब्रह्मोस चल ही नहीं था, अगर अग्नि का एक भी वेरिएंट चलता तो क्या होता?” एक और यूजर ने टिप्पणी की, “जल्दी मत करो, अगर दूसरा राउंड हुआ तो सब रनवे एक साथ अगले साल ठीक कर लेंगे.” यह प्रतिक्रिया यह संकेत देती है कि ऑपरेशन सिंदूर का असर और भारत की तैयारियां अभी खत्म नहीं हुई हैं.

ये भी पढ़ें: ‘सुदर्शन चक्र’ का नाम ही काफी! भारत की यह मिसाइल दुश्मनों को कर देगी तबाह, पुतिन के दूत ने किया बड़ा ऐलान

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel