8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi: गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को भारत लाया गया, FBI की मदद से दिल्ली पुलिस ने मेक्सिको में किया था गिरफ्तार

गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को आज सुबह दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम मेक्सिको से दिल्ली लेकर पहुंची. आपको बताएं कि, दिल्ली पुलिस ने FBI की मदद से मंगलवार को मेक्सिको से दीपक बॉक्सर को गिरफ्तार किया था. यह पहली बार है जब किसी अपराधी को मेक्सिको जैसी जगह से लाया गया है.

गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को आज सुबह दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम मेक्सिको से दिल्ली लेकर पहुंची. आपको बताएं कि, दिल्ली पुलिस ने FBI की मदद से मंगलवार को मेक्सिको से दीपक बॉक्सर को गिरफ्तार किया था. यह पहली बार है जब किसी अपराधी को मेक्सिको जैसी जगह से लाया गया है, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कई महीनों से गैंगस्टर दीपक बॉक्सर पीछा कर रही थी, दिल्ली-एनसीआर में इससे बड़ा गैंगस्टर कोई नहीं.


अमित शाह के आदेश पर हुई थी गिरफ्तारी 

दिल्ली स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने बताया, दीपक बॉक्सर पिछले 5 वर्षों से 10 सनसनीखेज मामलों में शामिल है. उन्होंने बताया, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आदेश के मुताबिक, स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच ने विदेश भागे लोगों की तलाश शुरू कर दी है.

फर्जी पासपोर्ट बनाकर दुबई भागा था दीपक बॉक्सर

दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया, दीपक बॉक्सर इसी साल जनवरी में फर्जी पासपोर्ट बनाकर दुबई भाग गया था. वह अलग-अलग देशों की यात्रा करता रहा और मैक्सिको पहुंचा. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के 2 अनुभवी अधिकारी मैक्सिको गए. मैक्सिको पुलिस और एफबीआई की मदद से दीपक बॉक्सर को गिरफ्तार किया गया. हमारी टीम उसे बुधवार को भारत लाएगी. पुलिस ने दीपक की गिरफ्तारी में मदद करने वाली सूचना देने पर तीन लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी.

बिल्डर अमित गुप्ता की हत्या का आरोप 

पुलिस के अनुसार गैंगस्टर दीपक बॉक्सर बिल्डर अमित गुप्ता की हत्या के सिलसिले में वांछित था, जिसकी पिछले साल 23 अगस्त को उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गोगी-दीपक ‘बॉक्सर’ गिरोह के ‘शार्पशूटर’ अंकित गुलिया ने कथित तौर पर गुप्ता की हत्या की थी. दीपक ने फेसबुक पर गुप्ता की हत्या की जिम्मेदारी ली थी और कहा था कि प्रतिद्वंद्वी टिल्लू गिरोह के साथ निकटता के कारण उसकी हत्या की गई.

उन्हें शक था कि गुप्ता ने फज्जा के बारे में पुलिस को सूचना दी थी, जो 2021 में एक मुठभेड़ में मारा गया था.दिल्ली में रोहिणी अदालत परिसर में बदमाश जितेंद्र मान उर्फ गोगी की हत्या के बाद दीपक, ‘गोगी गिरोह’ चला रहा था. दो हमलावरों ने 24 सितंबर 2021 को गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हमलावर भी मारे गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें