13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना के बाद अब चीन में आया बाढ़, 12 लोगों की मौत

दक्षिण-पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत के अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के बाद आई बाढ़ से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई

दक्षिण-पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत के अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के बाद आई बाढ़ से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग लापता हैं. काउंटी सरकार ने बताया कि सिचुआन की मियानिंग काउंटी में शुक्रवार और शनिवार को तूफान के बाद बाढ़ आई और यीहाई बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र है.

बाढ़ से क्षतिग्रस्त राजमार्ग के पास नदी में दो वाहन डूब गए. उस इलाके से 7,705 लोगों को निकाला गया है. राष्ट्रीय आपात प्रबंधन मंत्रालय ने रविवार को कहा कि जून की शुरुआत से बाढ़ का प्रकोप जारी है, जिसमें 78 लोग मारे गए या लापता हैं. 1,00,000 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और कुल मिला कर 25 अरब युआन से अधिक का आर्थिक नुकसान हुआ है.

बता दें चीन के इस इलाके में हर साल बाढ़ आती है, और यही कारण है कि चीन के इस इलाके में हर साल बाढ़ आती है जिससे लोगों को भारी नुकसान होता है. 1998 में भी चीन में ऐसा भूकंप आया था कि तकरीबन दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत चुकी थी, जबकि 20 लाख से ज्यादा घर तबाह हो गए थे. 2 जून के बाद से लेकर अब तक दक्षिण चीन के कुछ प्रांतों में भारी वर्षा हुई. क्वांगशी, क्वांगतोंग, फूच्येन और चच्यांग आदि 8 प्रांतों में 110 नदियों में पानी चेतावनी के स्तर को पार कर गया. जिससे बाढ़ की नौबत आई.

मौसम की बाढ़ आमतौर पर चीन के प्रमुख नदी प्रणालियों के निचले क्षेत्रों में भारी क्षति का कारण बनती है, विशेष रूप से यांग्त्ज़ी और पर्ल के दक्षिण में। वहीं, विशेष रूप से यांग्त्ज़ी पर बड़े पैमाने पर थ्री गोर्ज संरचना में अधिकारियों ने बांधों के उपयोग के माध्यम से कठिनाई को कम करने की मांग की है.

जबकि 2016 के जुलाई में भी चीन में बाढ़ आई थी जिसमें करीब 250 ज्यादा लोगों की मौत हो गयी थी. जबकि 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी थी. तब इंटरनेशनल डिजास्टर डाटाबेस के मुताबिक, इससे करीब 22 बिलियन डॉलर (1.5 लाख करोड़ रुपए) का नुकसान हुआ था.

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel