America Firing: अमेरिका में गन कल्चर है और इसका खामियाजा अक्सर देश में देखने को भी मिलता है. ताजा मामला कैलिफोर्निया का है. जहां के सैक्रामेंटो काउंटी के एक गुरुद्वारे में दो लोगों को गोली मार दी गई. दोनों की हालत अभी नाजुक बनी हुई है. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. हालांकि सैक्रामेंटो काउंटी शेरिफ कार्यालय का घटना को लेकर कहना है कि यह फायरिंग हेट क्राइम से जुड़ नहीं है. बल्कि यह दो लोगों के बीच हुई गोलीबारी है. दोनों एक-दूसरे को जानते थे.
मिलवॉकी शहर में हुई थी गोलीबारी: गौरतलब है कि अमेरिका में गोलीबारी आम बात हो गई है. इससे पहले अमेरिका के मिलवॉकी शहर में गोलीबारी की गई थी. घटना में एक 15 साल के एक लड़के की मौत हो गई, जबकि पांच युवतियां घायल हो गई थी. गोलीबारी में युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. मृतक की पहचान वियन पैटरसन के रूप में की थी.
अमेरिकी में गन कल्चर: गौरतलब है कि अमेरिकी समाज में गन कल्चर आम बात है. जिस तरह हम सिम कार्ड और मोबाइल फोन खरीदते हैं उसी तरह अमेरिका में कोई भी शख्स जब मन चाहे गन खरीद सकता है. इसके लिए बहुत ज्यादा जद्दोजहद करने की जरूरत नहीं होती. अमेरिकी में गन लेकर घूमना या अपने पास रखना आम बात है. हालांकि कई बार अमेरिकियों को गन कल्चर की कीमत भी चुकानी पड़ी है, जब किसी सिरफिरे ने भीड़ में गोली चलाकर कई लोगों की जान ले ली है.
अमेरिका में बड़ा हादसा: गोलीबारी के अलावा रविवार (अमेरिकी समय के अनुसार) को अमेरिका में बड़ा हादसा हुआ है. अमेरिका के टेनेसी में एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक साल की बच्ची समेत छह लड़कियों की मौत हो गई. इस हादसे में लो और लोग बुरी तरह जख्मी हो गये हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. रॉबर्टसन काउंटी के आपात स्थिति प्रबंधन सेवा कार्यालय के प्रमुख ब्रेंट डायर ने बताया कि हादसे के कारण कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.
भाषा इनपुट के साथ