Earthquake Video : शुक्रवार को सेंट्रल म्यांमार में 7.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया. इससे राजधानी नेपीडॉ में सड़कें टूट गईं जिसका भयावह वीडियो सामने आया है. चीन, थाईलैंड और भारत के कुछ हिस्सों तक भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. म्यांमार के सत्तारूढ़ जुंटा प्रमुख के अनुसार, भूकंप से हुई तबाही में कम से कम 144 लोगों की मौत हुई है जबकि 700 से अधिक लोग घायल हुए. मृतकों की संख्या और भी ज्यादा होने की आशंका है. भूकंप की वजह से म्यांमार की सड़क धंस गई. देखें वीडियो
भूकंप की वजह से म्यांमार में धँसी सड़क pic.twitter.com/HjLrNHGB6u
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) March 28, 2025
म्यांमार में शक्तिशाली भूकंप से हुआ काफी नुकसान
थाईलैंड और पड़ोसी देश म्यांमार में शुक्रवार को आए शक्तिशाली भूकंप ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई. म्यांमार के दूसरे बड़े शहर मांडले के निकट दोपहर के समय 7.7 तीव्रता का भूकंप आया. इसके बाद 6.4 तीव्रता का तेज झटका भी महसूस किया गया. हताहतों और तबाही की पूरी स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है – खास तौर पर म्यांमा में, जिसकी गिनती दुनिया के सबसे गरीब देशों में होती है. म्यांमार गृहयुद्ध की चपेट में है.
भूकंप ने ली अबतक 144 लोगों की जान
म्यांमार की सैन्य सरकार के प्रमुख ने शुक्रवार शाम को टेलीविजन पर दिए भाषण में कहा कि कम से कम 144 लोग मारे गए और 730 अन्य घायल हो गए. वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग ने कहा, “मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका है.”
INCREDIBLE VIDEO SHOWS THE MOMENTS WHEN A ROOFTOP POOL IN EARTHQUAKE ZONE EMPTIES ONTO A ROAD… PEOPLE ARE SWEPT OFF THEIR FEEL #Earthquake shaking felt across much of southern Asia following a major 7.7 earthquake that rocked #Myanmar #MyanmarEarthquake pic.twitter.com/KZTpRAZZEX
— Mike Masco (@MikeMasco) March 28, 2025
एक वीडियो में भूकंप क्षेत्र में एक छत पर बने पूल के खाली होने के क्षण की आई. इसमें लोग बहते नजर आ रहे हैं. वीडियो संभवतः चीन का है, जहां म्यांमार भूकंप के झटके दक्षिण-पश्चिमी युन्नान प्रांत में महसूस किए गए. बीजिंग की भूकंप एजेंसी ने बताया कि यह झटका 7.9 तीव्रता का भूकंप था.