Earthquake Tremor: जापान में सोमवार को भयंकर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई. जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक जापान के उत्तरी तट पर भूकंप के झटके आए, जिसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. एजेंसी ने बताया कि 7.2 तीव्रता का भूकंप आओमोरी और होक्काइडो के तट पर आया. इसने क्षेत्र में तीन मीटर (10 फीट तक) ऊंची सुनामी की चेतावनी जारी की है.

सुनामी की चेतावनी जारी
जापान में 7.2 तीव्रता के भूकंप के झटके के बाद वहां के प्रशासन ने तत्काल ही सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है. वहीं भूकंप के बाद लोगों में अचानक से दहशत का माहौल हो गया. लोग घरों और दफ्तरों से निकलकर बाहर की ओर भागने लगे. वहीं अधिकारियों ने तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने को कहा है. सुनामी की चेतावनी जारी होने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में है.
नेपाल में आया था भूकंप
इससे पहले रविवार (7 दिसंबर) को पश्चिमी नेपाल के सुदूरपश्चिम प्रांत में 4.6 तीव्रता का भूकंप आया था. हालांकि भूकंप से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र ने बताया कि भूकंप सुबह आठ बजकर 28 मिनट पर आया और इसका केंद्र दारचुला जिले के घुसा क्षेत्र में स्थित था. पश्चिमी नेपाल में अक्सर भूकंप आते रहते हैं.
अलास्का-कनाडा सीमा के पास भूकंप के तगड़े झटके
इससे पहले अमेरिका के अलास्का और कनाडा के क्षेत्र यूकोन के बीच की सीमा के पास भी शनिवार को 7 तीव्रता का ताकतवर भूकंप आया था. हालांकि सुनामी को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई थी. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप अलास्का से लगभग 370 किलोमीटर दूर आया था. भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था. भूकंप के बाद हल्के झटके भी महसूस किए गए थे. (भाषा)

