27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Earthquake in Afghanistan:  भूकंप से कांपा अफगानिस्तान, 4.2 की तीव्रता का झटका

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में 19 मई की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इसकी तीव्रता 4.2 बताई जा रही है और इसका केंद्र जमीन से 140 किलोमीटर गहराई में बताया गया है.

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में सोमवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी ने इसकी तीव्रता 4.2 बताई है. यह भूकंप भारतीय मानक समय के अनुसार सुबह 8:54 मिनट पर आया. इसका केंद्र जमीन से 140 किलोमीटर गहराई में बताया जा रहा है. हालांकि, इससे अभी तक किसी भी तरह की जान-माल की क्षति होने की जानकारी सामने नहीं आई है. अफगानिस्तान में पिछले चार दिनों से यह चौथी बार है जब भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

भूकंप आने पर क्या करें

  • इमारत से बाहर सुरक्षित दूरी पर जाएं – बिल्डिंग से बाहर जाने के बाद किसी खुले क्षेत्र में खड़े हों ताकि इमारत के गिरने से आपकी जान को कोई नुकसान न हो.
  • लिफ्ट का इस्तेमाल न करें – ऊंची इमारतों में रहते हुए सीढ़ियों से नीचे जाना ही बेहतर होता है. लिफ्ट का इस्तेमाल भूलकर भी न करें, क्योंकि भूकंप के दौरान पावर कट हो सकता है और आप लिफ्ट में फंस सकते हैं.
  • खतरनाक चीजों से दूर रहें – बिल्डिंग के नीचे, बिजली के खंभे, पेड़, तार, फ्लाईओवर, पुल या भारी वाहनों के पास न खड़े हों.
  • मलबे में दबे हैं तो ध्यान रखें – अगर भूकंप के कारण आप या आपके परिवार का कोई सदस्य मलबे में दब गया है, तो हिलें-डुलें नहीं और बाहर आने की कोशिश न करें. मलबे में फंसे व्यक्ति को ढूंढने के लिए पेशेवर मदद लें.
  • आपदा राहत किट तैयार रखें – हमेशा घर में आपदा राहत किट तैयार रखें, जिसमें पानी, प्राथमिक चिकित्सा सामग्री, टॉर्च, और अन्य जरूरी चीजें होनी चाहिए.
  • बिजली, गैस और लाइट बंद कर दें – भूकंप के बाद घर के सभी बिजली स्विच, गैस और लाइट बंद कर दें, क्योंकि यह दुर्घटना का कारण बन सकते हैं.

यह भी पढ़े: India Tension: भारत की मार से बिलबिलाया पाकिस्तान, चीन की गोद में बैठा, अब रच रहा आसमानी साजिश

यह भी पढ़े: Jammu & Kashmir : आतंकियों के दो मददगार दबोचे गए, सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel