Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में सोमवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी ने इसकी तीव्रता 4.2 बताई है. यह भूकंप भारतीय मानक समय के अनुसार सुबह 8:54 मिनट पर आया. इसका केंद्र जमीन से 140 किलोमीटर गहराई में बताया जा रहा है. हालांकि, इससे अभी तक किसी भी तरह की जान-माल की क्षति होने की जानकारी सामने नहीं आई है. अफगानिस्तान में पिछले चार दिनों से यह चौथी बार है जब भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
EQ of M: 4.2, On: 19/05/2025 08:54:18 IST, Lat: 36.41 N, Long: 70.94 E, Depth: 140 Km, Location: Afghanistan.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) May 19, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjcVGs @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/apU2kGDXHG
भूकंप आने पर क्या करें
- इमारत से बाहर सुरक्षित दूरी पर जाएं – बिल्डिंग से बाहर जाने के बाद किसी खुले क्षेत्र में खड़े हों ताकि इमारत के गिरने से आपकी जान को कोई नुकसान न हो.
- लिफ्ट का इस्तेमाल न करें – ऊंची इमारतों में रहते हुए सीढ़ियों से नीचे जाना ही बेहतर होता है. लिफ्ट का इस्तेमाल भूलकर भी न करें, क्योंकि भूकंप के दौरान पावर कट हो सकता है और आप लिफ्ट में फंस सकते हैं.
- खतरनाक चीजों से दूर रहें – बिल्डिंग के नीचे, बिजली के खंभे, पेड़, तार, फ्लाईओवर, पुल या भारी वाहनों के पास न खड़े हों.
- मलबे में दबे हैं तो ध्यान रखें – अगर भूकंप के कारण आप या आपके परिवार का कोई सदस्य मलबे में दब गया है, तो हिलें-डुलें नहीं और बाहर आने की कोशिश न करें. मलबे में फंसे व्यक्ति को ढूंढने के लिए पेशेवर मदद लें.
- आपदा राहत किट तैयार रखें – हमेशा घर में आपदा राहत किट तैयार रखें, जिसमें पानी, प्राथमिक चिकित्सा सामग्री, टॉर्च, और अन्य जरूरी चीजें होनी चाहिए.
- बिजली, गैस और लाइट बंद कर दें – भूकंप के बाद घर के सभी बिजली स्विच, गैस और लाइट बंद कर दें, क्योंकि यह दुर्घटना का कारण बन सकते हैं.
यह भी पढ़े: India Tension: भारत की मार से बिलबिलाया पाकिस्तान, चीन की गोद में बैठा, अब रच रहा आसमानी साजिश
यह भी पढ़े: Jammu & Kashmir : आतंकियों के दो मददगार दबोचे गए, सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी