16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Durga Puja Bangladesh: बांग्लादेश में दुर्गा पूजा की धूम, मंदिरों में शंखनाद, दो लाख से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात

Durga Puja Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदू समुदाय को लोगों की ओर से धूमधाम से दुर्गा पूजा का त्योहार मनाया जा रहा है. सरकार की ओर से पूजा में सुरक्षा के लिहाज से दो लाख से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है. बांग्लादेश पूजा महोत्सव परिषद के अध्यक्ष बासुदेव धर ने बताया  कि अब तक परिषद को 11 जगहों से व्यवधान उत्पन्न करने की मामूली घटनाओं की सूचना मिली हैं. उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने तुरंत हस्तक्षेप कर दोषियों को गिरफ्तार कर लिया.

Durga Puja Bangladesh: बांग्लादेश में दुर्गा पूजा की धूम शुरू हो गई है. ढाका स्थित ढाकेश्वरी राष्ट्रीय मंदिर में दुर्गा पूजा का आरंभ भव्य तरीके से हुआ. महा षष्ठी के दिन मां दुर्गा की प्रतिमा के पट खोले गये हैं, और इसी के साथ दुर्गोत्सव की शुरुआत हो गई.मंदिर परिसर में ढोल की थाप, शंख, मंदिर की घंटियों की गूंज से माहौल भक्तिमय हो गया. हालांकि पूजा के दौरान बाधा उत्पन्न करने की मामूली घटनाओं भी हुई, लेकिन सुरक्षा के कड़े इंतजाम के कारण माहौल शांत कर लिया गया. सुरक्षा के लिए पूरे देश में दो लाख से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है.

दुर्गा पूजा की धूम

न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश पूजा महोत्सव परिषद के अध्यक्ष बासुदेव धर ने बताया “हमें उम्मीद है कि इस साल पूजा धूमधाम से मनाई जाएगी. हम सरकार की ओर से दी गई सहायता और सुरक्षा व्यवस्था से खुश हैं.” उन्होंने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल देश भर में पूजा मंडपों की संख्या में इजाफा हुआ है. वासुदेव धर ने बताया कि अब तक परिषद को 11 जगहों से व्यवधान उत्पन्न करने की मामूली घटनाओं की सूचना मिली हैं. उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने तुरंत हस्तक्षेप कर दोषियों को गिरफ्तार कर लिया.

33,350 मंडपों में हो रही दुर्गा पूजा

आयोजकों ने बताया कि इस साल 33,350 मंडपों यानी अस्थायी रूप से सजाए गए पंडालों में दुर्गा पूजा मनाई जा रही है. सरकारी समाचार एजेंसी बांग्लादेश संबाद संस्था (BSS) के मुताबिक गृह सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) एम जहांगीर आलम चौधरी ने बताया कि पूजा सुरक्षा के लिए लगभग अर्धसैनिक पुलिस बल के दो लाख कर्मियों और अर्धसैनिक बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के 15,000 से अधिक कर्मियों की 430 प्लाटून तैनात की गई हैं. उन्होंने रविवार को बताया कि त्योहार के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बल 70,000 से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर काम करेंगे.

 मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने लिया था जायजा

इससे पहले 16 सितंबर को बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने दुर्गा पूजा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए ढाकेश्वरी राष्ट्रीय मंदिर में दर्शन किया था. उन्होंने मंदिर में भक्तों को संबोधित करते हुए कहा था “हम सभी एक परिवार के सदस्य हैं. पूरा देश एक परिवार है. एक परिवार के भीतर, विचारों में मतभेद या व्यवहार में भिन्नता हो सकती है, लेकिन पारिवारिक बंधन अटूट है. हमारा लक्ष्य एक राष्ट्र के रूप में एक अटूट परिवार के रूप में एकजुट रहना है.” ढाकेश्वरी राष्ट्रीय मंदिर एक शक्तिपीठ है. (इनपुट भाषा)

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel