36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Coronavirus Lockdown: लॉकडाउन के बीच यहां हो रही है शराब की ‘होम डिलीवरी’

Coronavirus Lockdown: लॉकडाउन के दौरान जहां लोग जरूरी चीज जुटाने में लगे हैं वहीं एक ऐसी जगह भी है जहां इस दौरान शराब की होम डिलीवरी जारी है.

Coronavirus Lockdown: शराब के लिए बदनाम दुबई की गलियां कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण आज एकदम वीरान पड़ी है और शहर के पबों में सन्नाटा पसरा हुआ है जिससे कर और राजस्व के इस अहम स्रोत पर काफी बुरा असर पड़ा है. इसी बदहाली हो देखते हुए दुबई के दो प्रमुख शराब वितरकों ने हाथ मिलाते हुए बीयर और शराब की घर पर डिलीवरी करने की पेशकश दी है.

यूरोमॉनिटर इंटरनेशनल के बाजार अध्ययन के लिए विश्लेषक राबिया यास्मीन ने कहा कि इस सेक्टर में लग्जरी होटल और बार बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और इसका शराब की खपत पर सीधा असर पड़ा है. दुबई में चौबीसों घंटे का लॉकडाउन लगा हुआ है जिसमें लोगों को किराने की दुकान तक जाने के लिए भी पुलिस से अनुमति मांगनी पड़ती है. सरकारी अमीरात्स एयरलाइन द्वारा नियंत्रित कंपनी मैरीटाइम एंड मर्सेंटाइल इंटरनेशनल (एमएमआई) तथा अफ्रीकन एंड ईस्टर्न ने साझेदारी कर एक वेबसाइट बनायी है जिसमें वे शराब और बीयर को घर तक पहुंचाने की पेशकश दे रहे हैं.

दोनों कंपनियों के अधिकारियों ने माना कि इस महामारी का इस साल के उनके राजस्व पर असर पड़ेगा. एमएमआई के प्रबंध निदेशक माइक ग्लेन ने कहा कि हम डिलीवरी के शुरुआती दिनों में हैं और इसमें लोगों की पहले से ही अधिक दिलचस्पी है.

लॉकडाउन के दौरान दुबई में तलाक एवं विवाह स्थगित

कोरोना वायरस लॉकडाउन रिश्तों को बना और बिगाड़ सकता है लेकिन दुबई में वायरस का संक्रमण फैलने की आशंका के मद्देनजर अगले आदेश तक विवाह एवं तलाक को निलंबित कर दिया गया है ताकि लोगों का जमावडा़ नहीं हो. दुबई के न्याय विभाग ने कहा कि यह कदम कोराना वायरस महामारी को अमीरात में फैलने से रोकने के मद्देनजर उठाया गया है. यहां लॉकडाउन सख्ती से लागू किया गया है. संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना वायरस संक्रमण के दो हजार से अधिक मामले सामने आये हैं जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है. आवश्यक सेवाओं में शामिल लोगों को छोडकर सभी नागरिकों एवं वहां रहने वालों को घर से निकलने के लिए अनुमति लेने की जरूरत होती है.

सऊदी अरब ने माता-पिता से बच्चों की मुलाकात से जुड़े फैसले को स्थगित किया

सऊदी अरब के शाह ने परिवारों में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने की नवीनतम कोशिश के तहत बच्चों से अलग रह रहे माता-पिता से मिलने के अधिकारों से जुड़े अंतिम फैसलों एवं न्यायिक आदेशों पर फिलहाल रोक लगा दी है. सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी ने खबर दी कि एसएमएस भेजकर सभी माता-पिता को इस कदम की जानकारी दी गयी. सरकार ने लगातार बढ़ रहे नये संक्रमणों को थामने के लिए यह कदम उठाया है और देश में 24 घंटे का कर्फ्यू लगाया है. आपको बता दें कि सऊदी अरब में 2,750 में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है और 41 मरीजों की मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें