24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Donald Trump Shooting: कौन लेना चाहता है डोनाल्ड ट्रंप की जान? इस बार फ्लोरिडा में चली गोलियां

Donald Trump Shooting: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर दूसरी बार हमला किया गया है. चुनाव के पहले इस घटना ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है. जानें पूरा मामला

Donald Trump Shooting: फ्लोरिडा में रविवार दोपहर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर फिर जान का खतरा मंडराया. दरअसल, वे जहां मौजूद थे उनके नजदीक गोलियां चलने की खबर है, हालांकि वह पूरी तरह सुरक्षित हैं. 78 साल के ट्रंप की प्रचार टीम और खुफिया सेवा की ओर से यह जानकारी दी गई है. यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह गोलीबारी अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन के उम्मीदवार को निशाना बनाकर की गई थी या नहीं.

अमेरिका खुफिया सेवा मामले की जांच कर रही है. घटना दोपहर करीब दो बजे की बताई जा रही है जिसके अनुसार, पूर्व राष्ट्रपति सुरक्षित हैं. फ्लोरिडा के पाम बीच काउंटी शेरिफ कार्यालय के प्रवक्ता के अनुसार, इस फायरिंग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन और राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार एवं उपराष्ट्रपति कमला हैरिस दोनों को इस जांच के बारे में जानकारी दे दी गई है और उन्हें इस बारे लगातार ताजा जानकारी दी जाएगी. व्हाइट हाउस की तरफ से कहा गया कि ट्रंप सुरक्षित हैं जो राहत भरी खबर है.

पेनसिल्वेनिया में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की रैली में हुआ था जानलेवा हमला

इससे पहले, पेनसिल्वेनिया में 13 जुलाई को एक चुनावी रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को निशाना बनाते हुए एक बंदूकधारी ने गोलीबारी की थी. इस हमले में एक गोली ट्रंप के दाहिने कान को छूकर निकल गई थी, जबकि रैली में शामिल एक व्यक्ति मारा गया था और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. ट्रंप इस सप्ताहांत में वेस्ट कोस्ट के दौरे से फ्लोरिडा लौटे थे. प्रचार टीम ने इस मामले में तत्काल अतिरिक्त जानकारी नहीं दी है.

Read Also : Donald Trump Shooting: चुनावी रैली में चलीं गोलियों से घायल हो गए थे ट्रंप, अब FBI करेगी डोनाल्ड ट्रंप से ही पूछताछ

गोलियां ट्रंप के वेस्ट पाम बीच गोल्फ कोर्स के पास चलाई गई

एक सुरक्षा अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि जांच की जा रही है और अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि गोलियां ट्रंप के वेस्ट पाम बीच गोल्फ कोर्स के पास चलाई गई थीं या मैदान में. ट्रंप अक्सर सुबह का समय गोल्फ खेलकर बिताते हैं और दोपहर का भोजन‘ ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ क्लब वेस्ट पाम बीच’ में करते हैं जो राज्य में उनके स्वामित्व वाले तीन क्लबों में से एक है. जुलाई की घटना के बाद ट्रंप की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. न्यूयॉर्क में ट्रंप टावर में उनकी मौजूदगी के दौरान इमारत के बाहर डंप ट्रक खड़े कर दिए जाते हैं और जब वह रैलियों में भाग लेते हैं तो उनके आसपास बुलेटप्रूफ शीशे का घेरा बना दिया जाता है.
(इनपुट पीटीआई)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें