27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Donald Trump: एलन मस्क के साथ बातचीत में ट्रंप ने बाइडेन के चुनावी रेस से पिछे हटने को कहा- ‘अमेरिका में तख्तापलट’

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कल रात अरबपति एलन मस्क के साथ लाइव इंटरव्यू में बैठे. इंटरव्यू में ट्रंप पर हुए हमले से लेकर बाइडेन का चुनावी रेस से पिछे हटना जैसे कई अहम मुद्दों पर बात हुई.

Donald Trump: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एलन मस्क के साथ लाइव इंटरव्यू की. इंटरव्यू में सवालों की शुरूवात ट्रंप पर हुए हमले से हुई जिसपर ट्रंप ने खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि यह हमला मुझपर एक कठोर प्रहार था जिसका मैंने डटकर सामना किया. मुझे खुद से ज्यादा भीड़ की चिंता थी लेकिन ईश्वर ने सब को सुरक्षित रखा. ट्रंप ने आगे कहा कि- ‘वे चुनावी रेस में आगे चल रहे हैं और कमला हैरिस जो बाइडेन से भी ज्यादा कमजोर हैं. ट्रंप ने दावा किया कि जो बाइडेन को तख्तापलट के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने के लिए मजबूर होना पड़ा. उन्होंने कहा- ‘मैंने बहस में बाइडेन को इतनी बुरी तरह से हराया कि उन्हें दौड़ से बाहर कर दिया गया. यह अब तक की सबसे शानदार बहस थी. बाइडेन का बाहर होना, यह एक तख्तापलट था.’ 

यह भी पढ़ें Pakistani ISI chief Arrest: ISI के पूर्व चीफ फैज हामिद को पाकिस्तानी सेना ने किया गिरफ्तार

जलवायु परिवर्तन खतरा नहीं – ट्रंप

ट्रंप ने इंटरव्यू में कई सवालों के जवाब दिए. ग्लोबल वार्मिंग की समस्या पर ट्रंप ने हंसते हुए कहा कि ग्लोबल वार्मिंग सबसे बड़ा खतरा नहीं है क्योंकि अगले 400 वर्षों तक इसके असर से सिर्फ एक इंच का आठवां हिस्सा ही जलस्तर बढ़ेगा. ट्रंप ने कहा कि इस समय मानवजाति के लिए सबसे बड़ा संकट है न्यूक्लियर वार्मिंग. विश्व में 5 देशों के पास काफी ज्यादा परमाणु शक्ति है, जिसपर ध्यान देना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है.

चीन-रूस पर भी बोलें ट्रंप

ट्रंप ने चीन, रूस और उत्तर कोरिया पर भी बात की. उन्होंने कहा कि ये तीनों देश अपने काम को बहुत अच्छे से कर रहे हैं और इनका सामना करने के लिए अमेरिका को एक मजबूत राष्ट्रपति की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पुतिन, शी जिनपिंग, और किम जोंग अपने देश से प्यार करते हैं. इसलिए अमेरिका में कोई ऐसा राष्ट्रपति चाहिए जो देश से प्यार करे, ना की जो बाइडेन जैसे लोग जो कमजोर हों.

यह भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें