Donald Trump likely to visit Israel: इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध अब समाप्ति के कगार पर पहुंचता दिख रहा है. अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से प्रस्तावित गाजा शांति समझौते पर दोनों पक्षों ने सहमति जताई है. इसके पहले चरण को लागू करने के लिए मिस्र में हुई बैठक में हमास के नेताओं ने सहमति जताई है, डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. इस समझौते में बंधकों की रिहाई और कैदियों के आदान-प्रदान को शामिल किया गया है, हालांकि कई जटिल मुद्दे अभी भी बाकी हैं. गाजा शांति समझौते के बाद ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि यह दुनिया के लिए एक महान दिन है. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वे जल्द ही इजरायल की यात्रा पर जा सकते हैं और नेसेट (इजरायल की संसद) को संबोधित करेंगे.
गाजा शांति समझौते के पहले चरण पर इजरायल और हमास के बीच सहमति की घोषणा के बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने Axios से कहा, “मुझसे उम्मीद की जा रही है कि मैं आने वाले दिनों में इजरायल पहुंचूं. वे चाहते हैं कि मैं नेसेट में बोलूं और अगर वे ऐसा चाहते हैं, तो मैं निश्चित रूप से ऐसा करूंगा.” इजरायली मीडिया Ynet के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति रविवार को इजरायल पहुंच सकते हैं. समझौते की घोषणा के तुरंत बाद फोन पर दिए गए एक छोटे से साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा, “यह इजरायल और पूरी दुनिया के लिए एक महान दिन है.”
नेतन्याहू ने नेसेट को संबोधित करने के लिए किया आमंत्रित
ट्रंप ने Axios को बताया कि उनकी इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बेहतरीन बातचीत हुई. उन्होंने कहा, “वह बहुत खुश हैं और होना भी चाहिए. यह एक बड़ी उपलब्धि है. पूरी दुनिया इस समझौते तक पहुंचने के लिए एकजुट हुई है, यहां तक कि वे देश भी जो पहले दुश्मन थे.” वहीं इजरायली मीडिया के अनुसार नेतन्याहू ने फोन कॉल के बाद बताया कि उन्होंने ट्रंप को नेसेट को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया है.
ट्रंप की पहली इजरायल यात्रा
गाजा युद्ध को समाप्त करना ट्रंप के प्रमुख चुनावी वादों में से एक था. बुधवार को घोषित यह समझौता उनके दूसरे कार्यकाल की सबसे बड़ी कूटनीतिक सफलता मानी जा रही है. व्हाइट हाउस में दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद यह ट्रंप की इजरायल की पहली यात्रा होगी. उनकी पिछली यात्रा 2016 में हुई थी, जिसके बाद अमेरिका ने आधिकारिक रूप से यरुशलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता दी थी. 2017 में अपने राष्ट्रपति आदेश में ट्रंप ने अमेरिका के दूतावास को तेल अवीव से यरुशलम स्थानांतरित करने का निर्देश भी दिया था.
गाजा शांति समझौता हुआ
बुधवार को इजरायल और फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास ने गाजा संघर्षविराम के पहले चरण पर सहमति जताई, जिससे फिलिस्तीनी क्षेत्र में लंबे समय से जारी युद्ध को कुछ राहत मिली है. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर इस समझौते की घोषणा करते हुए लिखा, “मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि इजरायल और हमास दोनों ने हमारे शांति योजना के पहले चरण पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. इसका मतलब है कि सभी बंधकों को बहुत जल्द रिहा कर दिया जाएगा, और इजरायल अपनी सेना को एक सहमत सीमा तक पीछे हटा लेगा, जो एक मजबूत, स्थायी और हमेशा रहने वाली शांति की दिशा में पहला कदम होगा. सभी पक्षों के साथ निष्पक्ष व्यवहार किया जाएगा!”
पहले चरण में क्या होगा?
ट्रंप के शांति समझौते के तहत, हमास शेष इजरायली बंधकों को रिहा करेगा. कुल 48 बंधकों में से 20 के जीवित होने की संभावना है, जिन्हें अब से लेकर सोमवार के बीच रिहा किया जाएगा. वहीं समझौते के अनुसार, गाजा में तैनात इजरायली सैनिकों को आंशिक रूप से पीछे हटना होगा और इजरायल को सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों और बंदियों को रिहा करना होगा. हालांकि, हमास के निरस्त्रीकरण और गाजा के भविष्य के प्रशासनिक ढांचे जैसे जटिल मुद्दों का समाधान अभी बाकी है.
ये भी पढ़ें:-
डोनाल्ड ट्रंप एंड टीम पर हमलावर हुईं कमला हैरिस, अपशब्दों के साथ की नीतियों की आलोचना, Video

