15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ढाका हवाई अड्डे में लगी भीषण आग, कई उड़ानें डायवर्ट, दिल्ली से जाने वाली इंडिगो फ्लाइट कोलकाता में हुई लैंड

Dhaka Hazrat Shahjalal International Airport Fire: ढाका के हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे में लगी आग, कई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें डायवर्ट. जानें कौन-कौन सी उड़ानें प्रभावित हुईं, आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी है.

Dhaka Hazrat Shahjalal International Airport Fire: आज दोपहर 18 अक्टूबर को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्गो क्षेत्र में आग लग गई. अचानक लगी इस आग ने हवाई अड्डे की व्यवस्थाओं को पूरी तरह प्रभावित कर दिया. तुरंत सूचना मिलने के बाद अग्निशमन सेवा ने 36 यूनिट को घटनास्थल पर भेजा और हवाई अड्डे के अधिकारियों ने उड़ानों का संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया. आग के कारण कई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें को देरी हुई या डायवर्ट हो गईं.

Dhaka Hazrat Shahjalal International Airport Fire: हवाई अड्डे के गेट नंबर 8 में लगी आग

अधिकारियों के अनुसार, आग हवाई अड्डे के गेट नंबर 8 के कार्गो विलेज में लगी थी. आग लगने की सूचना दोपहर 2:30 बजे मिली. आग बुझाने के लिए हवाई अड्डे का अग्निशमन विभाग, बांग्लादेश वायु सेना की अग्निशमन इकाई और अन्य संबंधित एजेंसियां मौके पर पहुंचीं. उन्होंने संयुक्त रूप से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. अग्निशमन सेवा के अधिकारी तल्हा बिन जशीम ने बताया कि सभी टीमें पूरी तरह से जुटी हुई हैं. नीचे आप वीडियो देख सकते हैं कि कैसे आग की लपट्टें धूधू कर जल रही है.

कौन-कौन सी उड़ानें प्रभावित हुईं

बिजनेस स्टैंडर्ड न्यूज के अनुसार, आग के कारण कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं जिसमें से कि ढाका से कुआलालंपुर जाने वाली बाटिक एयर OD-163 और ढाका से मुंबई जाने वाली इंडिगो 6E-1116 उड़ानें टैक्सीवे पर रुकी हुई हैं. बैंकॉक से ढाका आने वाली यूएस-बांग्ला एयरलाइंस की एक उड़ान चटगांव में उतरी. दिल्ली से ढाका आने वाली इंडिगो की एक उड़ान कोलकाता में उतरी. शारजाह से ढाका आने वाली एयर अरेबिया की उड़ान भी चटगांव में उतरी. हांगकांग से ढाका आने वाली कैथे पैसिफिक एयरलाइंस की उड़ान लैंडिंग में असफल होने के बाद आकाश में चक्कर लगा रही है. सैदपुर से ढाका आने वाली विमान बांग्लादेश एयरलाइंस की उड़ान का मार्ग बदलकर चटगांव में उतरा. चटगांव से ढाका जाने वाली यूएस-बांग्ला एयरलाइंस की उड़ान उड़ान भरने के बाद चटगांव वापस लौट गई.

आग बुझाने की कोशिशें जारी

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने मीडिया को बताया कि बांग्लादेश नागरिक उड्डयन प्राधिकरण, अग्निशमन सेवा और वायु सेना की दो अग्निशमन इकाइयां आग बुझाने में काम कर रही हैं. सभी एजेंसियां मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं.

ये भी पढें:

पाकिस्तान के लिए नया खौफ! भारतीय वायुसेना को मिलेंगी 200+ किमी मारक क्षमता वाली 700 ‘अस्त्र मार्क‑2’ मिसाइलें

ट्रंप की दादागिरी चीन के आगे फीकी, ड्रैगन ने बनाया दुनिया का सबसे खतरनाक ‘गोल्डन डोम’

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel