13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रंप का चीन पर हमला, कहा- चीन की तरफ से दुनिया को कोरोना वायरस ‘बेहद खराब उपहार’

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस चीन की तरफ से शेष दुनिया को दिया गया ‘‘बहुत ही खराब उपहार'' है.

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस चीन की तरफ से शेष दुनिया को दिया गया ‘‘बहुत ही खराब उपहार” है.अमेरिका में कोविड-19 के कारण एक लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.ट्रम्प ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘चीन की तरफ से पूरी दुनिया को कोरोना वायरस एक बहुत ही खराब ‘उपहार’ है.यह ठीक नहीं है.”

उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस महामारी के कारण मौत का आंकड़ा अब एक लाख से अधिक हो गया है।” अमेरिका में बुधवार तक कोरोना वायरस के कारण एक लाख लोगों की मौत हो गई जो दुनिया में सर्वाधिक है.राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘जिन लोगों की मौत हो गई उनके परिजन और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदना है और इन महान लोगों से मुझे प्यार था.भगवान आपके साथ हैं”

Also Read: चीन की अमेरिका को दो टूक, कहा- भारत-चीन को अमेरिकी मदद की जरूरत नहीं

‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने खबर दी कि कोरियाई युद्ध के बाद अब तक जितने भी युद्ध हुए हैं उनमें अमेरिकी सैनिकों की मौत से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है.इसने कहा कि 1968 की महामारी में लोगों के मरने की संख्या के बराबर यह संख्या है और उससे एक दशक पहले एक अन्य महामारी में एक लाख 16 हजार लोगों के मारे जाने के करीब यह आंकड़ा पहुंचता जा रहा है.पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से तीन लाख 55 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 56 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं.

Also Read: Breaking News: चीन के साथ सीमा पर तनाव को लेकर पीएम मोदी का ‘मूड ठीक नहीं’ : डोनाल्ड ट्रंप

posted by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें