ePaper

क्या चीन का रेयर मिनरल्स पर बैन का PAK-US दोस्ती से है कोई संबंध? ड्रैगन ने दिया ये जवाब

14 Oct, 2025 8:06 am
विज्ञापन
China on Rare Earth Mineral Ban

दुर्लभ मृदा खनिजों पर प्रतिबंधों पर अमेरिका-पाकिस्तान दोस्ती का असर नहीं है.

China ban on rare earth mineral: चीन ने अपने रेयर अर्थ मिनरल पर अमेरिका के लिए विशेष बैन लागू करने की घोषणा की है. लेकिन है प्रतिबंध पाकिस्तान और अमेरिका के बीच हुई हालिया दोस्ती के बाद आया है. तो चीन के बैन के पीछे क्या यही कारण है? चीनी विदेश मंत्रालय ने सोमवार को इसका स्पष्टीकरण दिया.

विज्ञापन

China ban on rare earth mineral: अमेरिकी की ओर से जारी टैरिफ वॉर के बीच चीन ने भी अपने पत्ते खोल दिए हैं. पिछले हफ्ते चीन ने रेयर अर्थ मिनरल के निर्यात पर रोक लगा दी. चीन ने एक्सपोर्ट रोकने के आशय वाला लेटर अमेरिकी प्रशासन को भेजा, जिसमें उसने 8-9 नवंबर तक इस पर पूरी तरह रोक लगाने की घोषणा की थी. चीन की यह नीति ऐसे समय आई, जब एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ ट्रंप को एक बॉक्स भेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि उसमें दुर्लभ खनिज के नमूने मौजूद थे. इसके बाद यह भी सूचना आई कि पाकिस्तान ने इन दुर्लभ खनिजों की पहली खेप भेज दी है. हालांकि चीन ने अब कहा है कि उसके रेयर अर्थ मिनरल बैन करने वाले कदम के पीछे पाकिस्तान का एक्शन जिम्मेदार नहीं है.      

पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है- चीन

चीन ने सोमवार को कहा कि दुर्लभ खनिजों और उनसे जुड़ी प्रौद्योगिकियों के निर्यात पर कड़े प्रतिबंध लगाने और इनके दुरुपयोग के लिए विदेशी कंपनियों को जिम्मेदार ठहराने के उसके कदम का पाकिस्तानी नेताओं द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इन कीमती धातुओं को भेंट किए जाने से कोई संबंध नहीं है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान के अमेरिका के साथ घनिष्ठ संबंध विकसित होने के बावजूद पाकिस्तान के साथ चीन की अटूट दोस्ती बरकरार है. लिन ने सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ के संवाददाता की ओर से पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, “दुर्लभ खनिजों और संबंधित वस्तुओं के संबंध में निर्यात नियंत्रण उपायों पर चीन की हालिया घोषणा का पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है.” उन्होंने कहा, “आपने जिन खबरों का जिक्र किया है, वे या तो तथ्यों से अनजान हैं या अटकलों पर आधारित हैं या फिर मतभेद पैदा करने के इरादे से गढ़ी गई हैं. ये खबरें पूरी तरह से बेबुनियाद हैं.”

सैन्य उद्देश्यों के लिए खनिजों का इस्तेमाल के आरोप पर लगाया बैन

दुर्लभ खनिजों के खनन-प्रसंस्करण पर लगभग एकाधिकार रखने वाले चीन ने पिछले हफ्ते इन खनिजों के खनन एवं प्रसंस्करण पर नये निर्यात प्रतिबंधों की घोषणा की और अज्ञात विदेशी कंपनियों पर सैन्य उद्देश्यों के लिए उसके खनिजों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. ट्रंप ने बीजिंग के इस कदम पर कड़ी आपत्ति जताते हुए चीनी वस्तुओं के आयात पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी. उन्होंने कहा कि ये टैरिफ 1 नवंबर से लागू हो जाएंगे. 

पाकिस्तान की ओर से पेश बॉक्स में क्या था?

हालांकि, लिन ने कहा कि जनरल मुनीर ने ट्रंप को जो बॉक्स भेंट किया था, उसमें दुर्लभ खनिज नहीं, बल्कि रत्न अयस्क था. चीनी प्रवक्ता ने कहा, “मुझे जो पता चला है, उसके अनुसार पाकिस्तान-अमेरिका खनन सहयोग पर बातचीत कर रहे हैं. पाकिस्तान ने भरोसा दिलाया है कि अमेरिका के साथ उसके व्यापार से चीन के हितों या चीन के साथ उसके सहयोग को नुकसान नहीं पहुंचेगा.”

ये भी पढ़ें:-

भारत महान देश, मेरे अच्छे मित्र उसका नेतृत्व कर रहे हैं, शहबाज शरीफ के सामने ही ट्रंप ने की मोदी की तारीफ, देखें वीडियो

बुढ़ापा हारा, कुर्सी की चाह जीती! 92 की उम्र में सत्ता की भूख बरकरार, 8वीं बार राष्ट्रपति की रेस में

28 नए B-2 बॉम्बर ‘भूत’ तैयार हैं! इजराइल की धरती से ट्रंप की गर्जना, ईरान के परमाणु ठिकानों पर मचाया था तहलका

विज्ञापन
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें