21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘किसी दूसरे ग्रह से…’, कैलिफोर्निया के तट पर दिखी विशाल अजीब मछली, देखकर लोग रह गए दंग!

California Alien Like Mola Tecta Sunfish: कैलिफोर्निया के तट पर दुर्लभ मोला टेक्टा सनफिश देखी गई, जिसने पर्यटकों को चौंका दिया. शार्क होने की अफवाह, एक विशाल मछली और पारिस्थितिकी में उसके योगदान की कहानी.

California Alien Like Mola Tecta Sunfish: समुद्र किनारे सुबह का नजारा हमेशा से ही रोमांचक होता है. लेकिन कैलिफोर्निया के Doran Regional Park, Bodega Bay में यह वीकेंड कुछ अलग ही रहा. आम विजिटर्स ने जब समुद्र के पानी में ग्रे रंग की मछलियों का झुंड देखा, तो उनकी नजरें ठहर गईं और दिमाग में केवल एक सवाल आया कि क्या ये शार्क हैं? कई लोग घबराकर Sonoma County Regional Parks को कॉल करने लगे. वे सोच रहे थे कि जेट्टी के पास शार्क तैर रही हैं. लेकिन रेंजरों के पहुंचते ही सच्चाई सामने आई और विजिटर्स के होश उड़ गए.

California Alien Like Mola Tecta Sunfish: शार्क नहीं, बल्कि ‘सनफिश

रेंजरों ने पाया कि पानी में तैर रही मछलियां शार्क नहीं थीं. अधिकारियों ने फेसबुक पोस्ट में स्पष्ट किया कि ये मछलियां हैं “सनफिश”, यानी खुला-पानी (pelagic) की मछली. पार्क अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार की मछली अक्सर Mola mola से कन्फ्यूज हो जाती है. उन्होंने बताया कि यह मछली हमारे कैलिफोर्निया तट पर बहुत ही दुर्लभ देखी जाती है.

वैज्ञानिक पुष्टि- यह है Mola tecta

सबसे रोमांचक हिस्सा तब आया जब The Press Democrat ने मछली की फोटो Marianne Nyegaard, न्यूजीलैंड की रिसर्चर को भेजी. Marianne ने पुष्टि की कि यह है Mola tecta, एक नई प्रजाति की मछली जिसे 2017 में वैज्ञानिकों ने पहचान किया था. उन्होंने इसे एक दुर्लभ और खास मछली बताया. यह जानकारी पार्क अधिकारियों ने अपने पोस्ट में भी साझा की और कहा कि यह वाकई में हमारे तट पर देखने के लिए सुपर रेर साइडिंग है.

विजिटर की प्रतिक्रिया और मछली की विशालता

फोटोग्राफर Stefan Kiesbye ने The Press Democrat को बताया, “यह इतनी विशाल और विचित्र थी कि ऐसा लग रहा था जैसे अचानक किसी और ग्रह से आ गई हो. इसके रंग, आकार और हरकतें कुछ अलग ही अनुभव दे रही थीं.” आम लोगों के लिए यह नजारा बेहद चौंकाने वाला और यादगार था.

पढ़ें: ‘78, 58, 88, 37’ कोड से NATO-रूसी ड्रोन टकराव से पहले भेजा रहस्यमयी संदेश! यूनिवर्स का खौफनाक रेडियो स्टेशन फिर हुआ एक्टिव

दुर्भाग्य और पारिस्थितिकी का चक्र

हालांकि, इस दुर्लभ मछली के अनुभव के बीच एक मछली की मौत ने दुख भी दिया. पार्क ने बताया कि एक सनफिश जेट्टी के पास बीच पर फंस गई और अब जीवित नहीं है. रेंजरों ने स्थानीय वन्यजीव एजेंसियों को सूचित कर दिया है. पार्क ने कहा कि अब प्रकृति इसे अपने चक्र में शामिल करेगी और यह पारिस्थितिकी तंत्र में पोषण वापस लौटाएगी.

साथ ही, उन्होंने मृत मछली की फोटो भी साझा की. तो इस वीकेंड ने न केवल विजिटर्स को धूप और समुद्र का आनंद दिया, बल्कि उन्हें एलियन जैसी मछली देखने का मौका भी मिला. शार्क जैसी आशंका, सनफिश की विशालता और दुर्लभ प्रजाति Mola tecta की उपस्थिति ने Doran Regional Park को कुछ घंटों के लिए एक छोटा-सा विज्ञान और प्रकृति का आश्चर्य बना दिया.

ये भी पढ़ें: ‘बाइडेन ने गुंडे छोड़ दिए…’, भारतीय मूल के चंद्र नागमल्लैया की सरेआम हत्या पर ट्रंप का फूटा गुस्सा

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel