10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान में महिला TikToker से 400 पुरुषों की 2:30 घंटे तक हैवानियत का दिल दहला देने वाला Video Viral

Brutal Assault on Pakistan Woman TikToker: टिक-टॉक वीडियो बनाने के लिए पाकिस्तान में मशहूर इस महिला ने करीब 400 अज्ञात लोगों की भीड़ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी है.

Brutal Assault on Pakistan Woman TikToker: अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी का असर पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी दिखने लगा है. एक महिला का खौफनाक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दिख रहा है कि सैकड़ों लोगों की भीड़ ने उस महिला के साथ क्रूरता की, उसके कपड़े फाड़ डाले. यह महिला पाकिस्तान की मशहूर टिकटॉकर (TikToker) है. उसने कहा है कि सरेआम भीड़ ने न केवल उससे अभद्रता की, बल्कि उसे बुरी तरह से छुआ और उसके कपड़े फाड़ दिये.

लाहौर में महिला के साथ क्रूरता का वीडियो सामने आया है. 14 अगस्त को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर ऑनलाइन वीडियो सामने आया. उस दिन टॉप हैशटैग के साथ ये वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा था. इसमें मीनार पाकिस्तान (#minarPakistan) और 400 लोग (#400men) प्रमुख हैशटैग थे. यहां लोगों ने महिलाओं पर होने वाले अत्याचार के प्रति नाराजगी जतायी. सोशल मीडिया पर सक्रिय लोगों ने कहा कि वे ऐसे घृणित अपराध को देखकर स्तब्ध हैं.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि टिक-टॉक वीडियो बनाने के लिए पाकिस्तान में मशहूर इस महिला ने करीब 400 अज्ञात लोगों की भीड़ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी है. उसने आरोप लगाया है कि 14 अगस्त को करीब 400 लोगों की भीड़ ने उस पर उस वक्त हमला कर दिया, जब वह अपने दोस्तों के साथ मीनार-ए-पाकिस्तान के पास एक वीडियो बना रही थी. उसने कहा है कि उसे बुरी नीयत से छुआ गया, उसके कपड़े फाड़ दिये गये.

Also Read: Taliban on Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर तालिबान ने मुंह खोला, कही ये बात

पाकिस्तान के एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस महिला ने पुलिस में जो शिकायत दर्ज करायी है, उसमें कहा है कि लोगों की भीड़ ने उसे उठा लिया और जोर-जोर से उछाला. उसने कहा कि वह मदद के लिए चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन भीड़ में से कोई भी व्यक्ति उसकी मदद करने के लिए आगे नहीं आया. सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह महिला के आरोपों की पुष्टि करता है. सैकड़ों लोगों की भीड़ महिला को हवा में उछाल रही है. उसके कपड़े फाड़ रही है.

पाकिस्तान में खूब होता है महिलाओं पर अत्याचार

पाकिस्तान की राजधानी में सिर्फ इस महिला पर अत्याचार ही नहीं हुए. उसके सोने के जेवरात और मोबाइल फोन भी अज्ञात लोगों ने उससे छीन लिये. लॉरी अड्डा थाना में दर्ज करायी गयी अपनी शिकायत में महिला ने यह बात कही है. थाना में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, यह घटना लाहौर के ग्रेटर इकबाल पार्क एरिया में हुई. अर्द्धनग्न हालत में इस महिला को भीड़ में शामिल लोग उठा-उठाकर उछालते और फिर उसे लपक लेते. भीड़ का यह अत्याचार काफी देर तक चलता रहा.

Also Read: अफगानिस्तान में भारत की मुश्किलें, तालिबान से मिलकर चीन-पाकिस्तान बिगाड़ सकते हैं हालात

ज्ञात हो कि पाकिस्तान में महिलाओं के खिलाफ होने वाले मानवाधिकार हनन के मामले आमतौर पर दर्ज ही नहीं होते. पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर महिलाओं को यौन हिंसा और घरेलू हिंसा भुगतनी पड़ती है, लेकिन मानवाधिकार आयोग इसकी रिपोर्ट नहीं करता. लाहौर की यह घटना दर्शाता कि अफगानिस्तान में भले अब तालिबान का शासन आया हो, पाकिस्तान में तालिबानी मानसिकता के लोग पहले से मौजूद हैं.

पाकिस्तान में होती रही हैं ऐसी घटनाएं

पाकिस्तान में यह घटना कोई पहली बार नहीं हुई है. जून में भी कमोबेश एक ऐसी ही घटना सामने आयी थी. पंजाब के मुजफ्फरगढ़ में एक महिला का यौन उत्पीड़न सिर्फ इसलिए किया गया, क्योंकि उनके बेटे ने प्रेम विवाह किया था. महिला पर अत्याचार करने वाले प्रभावशाली लोग थे. यह घटना फतेहपुर के अलीपुर थाना क्षेत्र में हुई थी. बेटे के प्रेम विवाह की सजा उसकी मां को दी गयी. लोग 50 साल की महिला को उठाकर ले गये और उसके साथ बलात्कार की कोशिश की. अर्द्धनग्न अवस्था में उसे घसीटा गया और सिगरेट की बट से उनके शरीर को दागा गया.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें