36.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Viral News: हे राम! प्रेमी ने चुराई गर्लफ्रेंड के पिता की अस्थियां, जानें क्यों?   

Viral News: एक व्यक्ति ने ब्रेकअप के बाद अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल करने के लिए उसके पिता की अस्थियां चुरा लीं. 15 साल के रिश्ते के अंत के बाद की यह हरकत दिल दहला देने वाली और अपराध की हदें पार करती है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Viral News: प्यार में धोखा खाकर बदले की भावना रखना आम बात है, लेकिन ताइवान में एक व्यक्ति ने अपने टूटे दिल के बदले में जो किया, वह बेहद चौंकाने वाला और डरावना है. यह मामला एक 57 वर्षीय चिकन फार्मर ल्यू से जुड़ा है, जिसने अपनी पूर्व प्रेमिका को वापस पाने के लिए सारी सीमाएं लांघ दीं.

ल्यू की 15 साल लंबी रिलेशनशिप तांग नाम की महिला के साथ थी. लेकिन जब ल्यू की आर्थिक स्थिति खराब होने लगी और वह अपने परिवार पर निर्भर हो गया, तो तांग ने 2023 में उससे सारे रिश्ते खत्म कर लिए. तांग ने सिर्फ रिश्ता नहीं तोड़ा बल्कि ल्यू से हर प्रकार का संपर्क भी बंद कर दिया. यह बात ल्यू सहन नहीं कर पाया और उसने तांग को ब्लैकमेल करने की खौफनाक योजना बना डाली.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, ल्यू ने सबसे पहले उस कब्रिस्तान की रेकी की जहाँ तांग के पिता की अस्थियां रखी गई थीं. फिर अगस्त 2023 में उसने कब्रिस्तान की दीवार तोड़कर अस्थि-कलश चुरा लिया. दिसंबर में उसने तांग के घर के बाहर उसके पिता की फोटो रखकर संकेत दिया, लेकिन तांग को तब तक चोरी का अंदाजा नहीं हुआ.

इसे भी पढ़ें: राम नवमी पर जानें भगवान राम के 63 पूर्वजों के नाम 

वैलेंटाइन्स डे से ठीक पहले ल्यू ने एक धमकी भरा पत्र भेजा जिसमें अस्थियों की तस्वीरें थीं और साथ ही एक संदेश लिखा था: “अगर तुम मेरे पास वापस नहीं आई, तो अपने पिता को कभी नहीं देख पाओगी.”

इस घटना से हतप्रभ तांग ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. जांच के दौरान पुलिस को कब्रिस्तान में तोड़फोड़ के सबूत मिले. ल्यू उस समय पहले से ही धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में जेल में बंद था. उसने अस्थियों की चोरी से इनकार किया, लेकिन सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर पुलिस ने ल्यू के चिकन फार्म के पास से अस्थि-कलश बरामद कर लिया.

यह घटना न सिर्फ कानून और नैतिकता की सीमाओं को पार करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि एकतरफा प्यार और अस्वीकृति किसी व्यक्ति को किस हद तक अंधा बना सकती है. पुलिस ने अब ल्यू पर और आरोप लगाए हैं और तांग को उसके पिता की अस्थियां लौटा दी गई हैं.

इसे भी पढ़ें: चीन के चंगुल में फंसा पाकिस्तान! जानिए कैसे?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel