ePaper

क्रिसमस परेड में अचानक हुई भालू की एंट्री, दहशत में आए लोग और फिर… देखें Video

10 Dec, 2025 1:55 pm
विज्ञापन
Black Bear enters in christmas parade celebrations in tennessee

क्रिसमस परेड में भालू को दिखाने के लिए ये इमेज एआई से बनवाया गया है.

Black Bear Video: अमेरिका के टेनेसी शहर में हर साल की तरह इस साल भी क्रिस्मस परेड का आयोजन किया गया लेकिन बीच समारोह में कुछ ऐसा हुआ जिसे देख सभी दर्शक हैरान रह जाते हैं.

विज्ञापन

Black Bear Video: हर साल की तरह ही इस साल भी अमेरिका के टेनेसी शहर में क्रिस्मस परेड का आयोजन किया गया. इस साल यह शहर अपनी 50वीं क्रिसमस परेड का जश्न मना रहा था तभी अचानक बीच परेड में एक भालू आ जाता है और भीड़ में हड़कंप मच जाती है. दर्शकों में डर का माहौल बनता है और सभी चींखने चिल्लाने लग जाते हैं. 

क्रिसमस परेड में घुसा भालू (Black Bear Video)

न्यू यॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को गैटलिनबर्ग में एक काला भालू क्रिसमस परेड के रास्ते में घुस गया. दरअसल गेटलिनबर्ग को ग्रेट स्मोकी माउंटेन्स नेशनल पार्क का मेन गेट भी कहा जाता है जहां हजार से भी ज्यादा भालू रहते हैं. यह पार्क दर्शकों की भीड़ के सामने शो का स्टार बन गया. जब भालू सड़क पर शांति से टहल रह था तो लोग डर से चींखने चिल्लाने लग जाते हैं. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि यह भालू परेड में लगे सजावट के आस पास घूमता नजर आता है और बाद में एक कूड़ेदान में खुदाई करते भी नजर आ रहा है.

सोशम मीडिया पर क्लिप वायरल (Black Bear In Christmas Parade)

इस वीडियो के बाहर आते ही इंटरनेट पर लोगों प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी है. इस वीडियो के नीचे एक यूजर ने लिखा “यह भालू हाइबरनेशन पर जाने की तैयारी कर रहा है इसलिए 6 महीने के लिए दूर जाने के लिए लास्ट मिनट शॉपिंग करने आया है.” तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ” वो तो यहां बस क्रिससम परेड देखने आया था लेकिन अचानक से भालू बाहर आ गया.” एक और यूजर ने इस वायरल पोस्ट पर लिखा “इस जगह के लिए काले भालू गिलहरियों की तरह आम होते हैं और इन्हें इंसानों की आदत होती है, लेकिन फिर भी अगर इन्हें उकसाया गया तो इंसानों के लिए खतरनाक हो सकते हैं.” 

स्थानीय मीडिया ने टेनेसी वन्यजीव संसाधन के हवाले से कहा कि कैमरे में कैद भालू जरूर ही इंसानो के संपर्क का आदी हो गया है लेकिन अगर वो इंसानों को अपने शिकार की तरह देखता है तो शायद इसे जान से मारना भी पड़ सकता है. टेनेसी वन्यजीव संसाधन एजेंसी के प्रतिनिधी ने कहा कि अगर इसी तरह भालू इंसानों से करीब आने लगे तो जल्द ही उन्हें जंगल की तरफ छोड़ना पड़ सकता है. इसलिए जरूरी है कि स्थानीय लोग पार्क के भालूओं को इंसानी आदत न लगाएं.  

यह भी पढ़ें: NRI Viral Video: देसी कंटेंट क्रिएटर का US में छलका दर्द, कहा- जो बात भारत में, वो यहां बिल्कुल नहीं

यह भी पढ़ें: मिक्सर चलाने का देसी जुगाड़ देखकर फट पड़ी हंसी! स्वरा भास्कर ने भी कहा- बिल्कुल सही… वीडियो हुआ वायरल

विज्ञापन
Sakshi Badal

लेखक के बारे में

By Sakshi Badal

नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें