BLA Attack Visual: बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने बलूचिस्तान के नोशकी में पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमले का एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में एक बस में विस्फोट होता नजर आ रहा है. BLA द्वारा बड़ा दावा करते हुए हमले में 90 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की बात कही गई है.
बलूच लिबरेशन आर्मी का दावा
जानकारी के मुताबिक, बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) की तरफ से आधिकारिक बयान देते हुए पाकिस्तानी सेना पर हमला करने का दावा किया गया है. बयान में कहा गया है कि उनकी ‘मजीद ब्रिगेड’ और ‘फतेह स्क्वाड’ ने बलूचिस्तान के नोशिकी इलाके में तैनात पाकिस्तानी सेना के एक सैन्य काफिले को निशाना बनाया है. BLA द्वारा पाकिस्तानी सेना के 8 बसों पर हमला किया गया था, जिनमें से एक बस पूरी तरह नष्ट हो गई है. साथ ही बड़ा दावा करते हुए हमले में 90 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की बात कही गई है. BLA द्वारा यह भी कहा गया है कि फतेह स्क्वाड ने हमले के बाद मौके पर पहुंचकर सभी सैनिकों को मार गिराया है.
BLA द्वारा जारी किए गए हमले के वीडियो में नजर आ रहा है कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के नोशकी में गाड़ियां पूरी तरह नष्ट हो गईं. जहां यह हमला हुआ, वह क्वेटा से 150 किलोमीटर दूर है.
पाकिस्तानी सेना ने BLA के दावे को नकारा
हालांकि, पाकिस्तानी सेना ने BLA द्वारा किए गए इस दावे को नकार दिया है. सेना की तरफ से बयान जारी करते हुए कहा गया कि हमले में 90 नहीं बल्कि 7 सैनिकों की मौत हुई है. इसके अलावा 21 सैनिक घायल हुए हैं. पाकिस्तानी सेना द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सेना का एक काफिला क्वेटा से ताफ्तान जा रहा था, तभी एक IED विस्फोटक से लदी गाड़ी ने एक बस को टक्कर मार दी. साथ ही एक बस पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) से हमला भी किया गया.
Clearly the impact was huge, bus simple ripped apart at Noshki in BLA attack pic.twitter.com/xUSJMtufLL
— Tarun (@tarun33) March 16, 2025
BLA संगठन का कहना है कि यह हमला पाकिस्तान सरकार द्वारा बलूच राजनीतिक कैदियों को रिहा न करने के जवाब में किया जा रहा है. इससे पहले BLA ने पेशवान जानी वाली एक ट्रेन का हाईजैक किया था, जिसमें 214 सैनिकों को बंधक बना मारने का दावा किया गया था. इस घटना के मात्र एक सप्ताह बाद ही इस हमले को अंजाम दिया गया है.