21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन से भी आगे निकला अमेरिका, एक दिन में 16,000 लोग कोरोना की चपेट में, 263 की मौत

कोरोना संक्रमण के मामले में शुक्रवार को अमेरिका चीन से भी आगे निकल गया. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 16,000 लोग कोरोना की चपेट में आ गये हैं और वहां कुल आंकड़ा 93,000 के पार पहुंच चुका है. कोरोना से प्रभावित तीन बड़े देशों की तुलना करें, तो अमेरिका में 93,329, चीन में 81,340 और इटली में 86,498 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

नयी दिल्ली : कोरोना संक्रमण के मामले में शुक्रवार को अमेरिका चीन से भी आगे निकल गया. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 16,000 लोग कोरोना की चपेट में आ गये हैं और वहां कुल आंकड़ा 93,000 के पार पहुंच चुका है. कोरोना से प्रभावित तीन बड़े देशों की तुलना करें, तो अमेरिका में 93,329, चीन में 81,340 और इटली में 86,498 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में एक हफ्ते पहले सिर्फ आठ हजार कंफर्म केस थे, जो शुक्रवार को 93,329 तक पहुंच गया है.

यह एक सप्ताह में 10 गुना से अधिक बढ़ा है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 263 लोगों की मौत हुई है, जो एक दिन में अमेरिका में कोरोना से मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इस तरह अमेरिका में शुक्रवार तक कुल 1,384 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. जबकि करीब 2,000 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. ऐसे में आने वाले दिनों में अमेरिका में मौत और कंफर्म केस की संख्या में इजाफा की आशंका बनी हुई है.

इटली में कोरोना संक्रमण के 6153 नये मामले आये : इटली में संक्रमण के 6153 नये मामलों के साथ संक्रमण के मामले 86,498 हो गये हैं. इटली की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने शुक्रवार को कोरोना से 919 मौत की सूचना दी जिससे देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 9,134 हो गयी है.

स्पेन में मृतकों की संख्या चार हजार से ज्यादा : इटली के बाद इस महामारी के चलते दुनिया में सबसे ज्यादा 4,934 मौत स्पेन में हुई है. सरकार को इस संक्रमण को रोकने करने का कोई उपाय नहीं दिख रहा है. होटलों को अस्पतालों में और मैड्रिड के आइस रिंक को अस्थायी कब्रिस्तान में तब्दील करना पड़ा है.

कोरोना को चाइनीज वायरस बतानेवाले ट्रंप ने जिनपिंग से की बात, चीन के अनुभव का करेगा इस्तेमाल

सेना के हवाले दक्षिण अफ्रीका, 21 दिनों का लॉकडाउन

सुरक्षा परिषद में कोरोना संकट पर अब तक कोई चर्चा नहीं, चीन के पास है अध्यक्षता

वेनेजुएला में कोरोना से पहली मौत, फेफड़ों से संबंधित बीमारी से था पीड़ित

इटली में पिछले 24 घंटों में 919 मौतें, मरने वालों की कुल संख्या 9,134 हुई

इस्राइल में लॉकडाउन लागू कराने उतरी सेना, पेट्रोलिंग में करेगी पुलिस की सहायता

हंगरी में प्रधानमंत्री ने लगाया दो सप्ताह का लॉकडाउन, कहा कि महामारी जून या जुलाई तक होगी चरम पर

रूस में सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें एक सप्ताह के लिए स्थगित, आज से कैफे, रेस्टूरेंट सभी होंगे बंद

चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने यूएस प्रेसिडेंट ट्रंप से कहा, किसी को दोष न दें, कोरोना से मिल कर लड़ें

बीजिंग : कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में मची तबाही के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराते आये अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से चर्चा की. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और चीन मिलकर इस वायरस को खत्म करने की ओर काम करेंगे. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने कोरोना संक्रमण के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराते हुए वायरस को वुहान वायरस और इस संक्रमण को चीनी कोरोना कहा था.

कोरोना संकट के लिए हमें जिम्मेदार न ठहराएं : जिनपिंग

ट्रंप के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दो टूक शब्दों में कहा कि वह कोरोना संकट के लिए चीन को जिम्मेदार न ठहराएं. उन्होंने ट्रंप से साफ शब्दों में कहा कि वाशिंगटन किसी को दोष देने के बजाय संक्रमण रोकने की दिशा में ठोस कदम उठाये और मिल कर कोरोना से लड़ें. उन्होंने देशों से कोरोना के खिलाफ सख्त कदम उठाने को कहा.

चीन के लिए अमेरिका के मन में बहुत सम्मान : ट्रंप

ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा कि जिनपिंग के साथ एक शानदार बातचीत खत्म हुई. कोरोना वायरस के मसले पर इस दौरान विस्तार से चर्चा हुई. चीन ने इस कोरोना वायरस की वजह से काफी कुछ झेला है और अब इससे उबर रहा है. हम दोनों साथ में काम कर रहे हैं. चीन के लिए बहुत सम्मान है. उन्होंने कहा कि हम चीन के अनुभव से सीख लेंगे.

पाक : संक्रमितों की संख्या 1,300 के पार, आइएमएफ पहुंची इमरान सरकार

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को करीब 1,320 हो गयी. कोरोना से अभी तक यहां नौ लोगों की मौत हो चुकी है.

सबसे ज्यादा प्रभावित लोग सिंध और पाकिस्तान में हैं. अभी तक 23 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. इधर, पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक खरब से अधिक रुपये के आर्थिक पैकेज का, तो एलान कर दिया है लेकिन इसे देने के लिए उनके पास पैसे नहीं है. इससे निबटने के लिए एक बार फिर से इमरान सरकार आइएमएफ, विश्वबैंक और एडीबी के दरवाजे पर पहुंच गयी है. पाक ने कोरोना से उत्पन्न आर्थिक संकट से निबटने के लिए 3.7 अरब डॉलर का अतिरिक्त ऋण मांगा है.

कोरोना की उलट चाल है पाकिस्तान में, यहां बुजुर्ग नहीं, युवा हैं सबसे ज्यादा प्रभावित : स्वास्थ्य मामलों के सलाहकार डॉ जफर मिर्जा ने जानकारी दी है कि चीन से उलट पाकिस्तान में कोरोना से प्रभावित होने वालों में एक बड़ी संख्या युवाओं की है. पाक में कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों में 24 फीसदी मामले 21 से 30 साल के बीच के युवाओं से जुड़े हैं.

यूएनएससी में कोरोना संकट पर अब तक कोई चर्चा नहीं, चीन है अध्यक्ष

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तेजी से गहरा रहे कोरोना वायरस संकट पर चर्चा करने के लिए अब तक कोई बैठक निर्धारित नहीं की है जबकि दुनियाभर में कोविड-19 के मामले पांच लाख से ज्यादा हो गये हैं. 24 हजार से ज्यादा लोग इस बीमारी के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. गौर करने वाली बात यह है कि वर्तमान में सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता चीन कर रहा है.

भारत के पड़ोसी देशों में कोरोना की स्थिति

देश कुल केस मौत ठीक हुए

भारत 724 17 67

पाकिस्तान 1,320 09 23

बांग्लादेश 48 05 11

श्रीलंका 106 00 07

नेपाल 04 00 01

भूटान 03 01 00

संक्रमितों के मामले में अमेरिका सबसे आगे, अब दूसरे पर चीन

देश संक्रमित

अमेरिका 93,329

इटली 86,498

चीन 81,340

स्पेन 64,059

जर्मनी 49,344

देशसंक्रमित

ईरान 32,332

फ्रांस 29,155

स्विट्जरलैंड 12,311

यूके 14,543

द कोरिया 9,332

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें