Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में भूकंप कोई पहली बार नहीं आया है. इससे पहले कई बार अफगानिस्तान भूकंप की चपेट में आ चुका है. हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. अफगानिस्तान के इतिहास में सबसे विनाशकारी भूकंप 2023 में आया था, जिसमें 4000 से अधिक लोगों की मौत हुई थी, जबकि कई घर तबाह हो गए थे.
अफगानिस्तान में कब-कब आए विनाशकारी भूकंप
- 7 अक्टूबर 2023 – 6.3 तीव्रता का भूकंप हेरात प्रांत में आया था. जिसमें करीब 4000 लोगों की मौत हुई थी और करीब 9000 घायल हुए थे. 1700 से अधिक घर ध्वस्त हो गए थे.
- 22 जून 2022 – पक्तिया और नंगरहर प्रांत में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया था. जिसमें 1000 से अधिक लोगों की मौत हुई थी. जबकि 2000 से अधिक लोग घायल हुए थे. भूकंप की वजह से 10 हजार से अधिक घर ध्वस्त हो गए थे.
- 26 अक्टूबर 2015 – हिंदू कुश क्षेत्र में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था. शक्तिशाली भूकंप आने के बावजूद 13 लोगों की मौत अफगानिस्तान में हुई थी.
- 30 मई 1998 – उत्तर-पूर्व अफगानिस्तान में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया था. जिसमें 4000 से अधिक लोगों की मौत हुई थी.
- 10 मई 1997 – अफगानिस्तान-ईरान सीमा पर 7.2 तीव्रता का भूकंप आया था. जिसमें 1500 से अधिक लोगों की मौत हुई थी.
ये भी पढ़ें: Watch Video: भूकंप से दहला अफगानिस्तान, अब तक 800 की मौत और 2500 घायल; पीएम मोदी ने जताया दुख

