बीजिंग : पश्चिमोत्तर चीन के शिंजियांग उइगर स्वायत्तशासी क्षेत्र में आज 5.4 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया.चाइना अर्थक्वैक नेटवर्क्स सेंटर ने जारी एक बयान में कहा कि भूकंप का केंद्र 36.1 डिग्री उत्तरी अक्षांस ओर 82.4 डिग्री पूर्वी देशांतर पर जमीन से 11 किलोमीटर नीचे स्थित था. इसके कुछ ही मिनट बाद […]
बीजिंग : पश्चिमोत्तर चीन के शिंजियांग उइगर स्वायत्तशासी क्षेत्र में आज 5.4 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया.चाइना अर्थक्वैक नेटवर्क्स सेंटर ने जारी एक बयान में कहा कि भूकंप का केंद्र 36.1 डिग्री उत्तरी अक्षांस ओर 82.4 डिग्री पूर्वी देशांतर पर जमीन से 11 किलोमीटर नीचे स्थित था.
इसके कुछ ही मिनट बाद 3.7 की तीव्रता का एक और झटका महसूस किया गया जिसका केंद्र नौ किलोमीटर नीचे स्थित था.भूकंप क्षेत्र के होतान प्रीफेक्चर स्थित यूतियां काउंटी में भी महसूस किया गया. किसी के हताहत होने या क्षति की फिलहाल कोई सूचना नहीं है.