वाशिंगटन : सोशल मीडिया का उपयोग करके दहशत फैलाने वाले आतंकी हाफिज सईद पर ट्विटर ने गाज गिराई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्विटर ने ‘हाफिज सईद लाइव’ नाम के ट्विटर अकाउंट को बंद किया है. इस अकाउंट पर जमात उल दावा का प्रमुख लगातार अपडेट कर रहा था.आपको बता दें कि हाफ़िज़ सईद लगातार भारत के खिलाफ जहर उगलता रहा है.
गत शुक्रवार आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद हाफिज़ सईद ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि बुरहान की मौत घाटी में जिहाद के लिए ईंधन का काम करेगी. सईद मुंबई हमलों का मुख्य आरोपी भी है. लश्कर से जुड़े संगठन जमात उद दावा ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा है कि पाकिस्तान सरकार को कश्मीर में जारी आज़ादी के आंदोलन को मजबूत करने के लिए समर्थन देना चाहिए.
Twitter blocks 'HafizSaeedLive' account, account had frequent updates from the JuD Chief
— ANI (@ANI) July 14, 2016
गौरतलब है कि अमेरिकी सरकार ने हाफ़िज़ के सर पर 10 लाख डॉलर का इनाम भी घोषित किया हुआ है.