वाशिंगटन:शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा अपना 50वां जन्मदिन मनाने वाले हैं, और इधर उनके वैवाहिक जीवन में अलगाव की अटकलें लगाई जा रही हैं.
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की शोकसभा में ओबामा और डेनमार्क की प्रधानमंत्री हेल थॉर्निंग-श्मिट के ‘सेल्फी’ एक्ट (अहम मौके पर अपना फोटो खींचना ) के एक सप्ताह बाद ही अमेरिका के ‘फर्स्ट कपल’ की जिंदगी में तूफान आ गया था.
नौबत यहां तक आ गई कि हवाई में छुट्टियां मनाने के बाद मिशेल ने ओबामा के साथ वॉशिंगटन डीसी लौटने से भी इनकार कर दिया. दोनों के बीच झगड़ा श्मिट के साथ फ्लर्ट को लेकर बढ़ा था. इसके बाद मिशेल को पता चला कि ओबामा ने उनके साथ दो बार चीटिंग की, जिसे सीक्रेट सर्विस ने छिपाया था.