9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैमरन ने कहा,ऑपरेशन ब्लूस्टार में ब्रिटेन की कोई भूमिका नहीं

लंदन : ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि साल 1984 के ऑपरेशन ब्लूस्टार में ब्रिटेन के विशेष सुरक्षा बल की भूमिका का फिलहाल कोई सबूत नहीं है.कैमरन ने संसद में कहा, ‘‘मैं जांच के नतीजे को लेकर पूर्वाग्रही नहीं होना चाहता, लेकिन इतना कहना चाहूंगा कि अब तक कोई ऐसा सबूत नहीं मिला है […]

लंदन : ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि साल 1984 के ऑपरेशन ब्लूस्टार में ब्रिटेन के विशेष सुरक्षा बल की भूमिका का फिलहाल कोई सबूत नहीं है.कैमरन ने संसद में कहा, ‘‘मैं जांच के नतीजे को लेकर पूर्वाग्रही नहीं होना चाहता, लेकिन इतना कहना चाहूंगा कि अब तक कोई ऐसा सबूत नहीं मिला है जो उस वक्त के भारतीय सैन्य कमांडरो के उस रुख के विरोधाभासी हो कि इस ऑपरेशन की जिम्मेदारी भारतीय सेना की थी.’’ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने यह बयान उस वक्त दिया जब विपक्षी संसदों ने दावा किया कि यहां की विशेष सुरक्षा सेवा (एसएएस) के कमांडरों ने अमृतसर में सिख चरमपंथियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में मदद की थी.

कैमरन ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यहां यह बात रखना महत्वपूर्ण है, लेकिन यह भी महत्वपूर्ण है कि (हम) इसकी तह में जाएं. आधिकारिक जांच के तथ्यों को सार्वजनिक किया जाएगा.’’ कैमरन ने कैबिनेट सचिव जेरेमी हेवुड से जांच के लिए कहा है. इससे पहले कुछ गोपनीय दस्तावेज सार्वजनिक हुए थे जिनसे पता चलता है कि ब्रिटेन के विशेष सुरक्षा बल ने अभियान में भारतीयों को सलाह दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें