इस्लामाबाद : पाकिस्तान के रावलपिंडी स्थित सैन्य अस्पताल में आज मामूली आग लग गयी जहां पूर्व पाकिस्तानी सैन्य शासक जनरल परवेश मुशर्रफ इलाज की लिये भर्ती हैं. सूत्रों ने बताया कि आर्म्ड फोसेस इंस्टीट्यूट आफ कार्डियोलोजी संस्थान(एएफआयसी)की चौथी मंजिल पर लगी. आशंका है कि आग इलेक्ट्रेक शार्ट सर्किट के कारण लगी.
आग पर तुरंत काबू पा लिया गया. स्थानीय मीडिया खबरों के अनुसार मुशर्रफ पूरी तरह से सुरक्षित हैं. पूर्व सैन्य शासक पर 2007 में आपातकाल लगाने के लिये देशद्रोह का मुकदमा चलाया जा रहा है हालांकि मुशर्रफ ने लगाये गये आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताकर खारिज किया है. मुशर्रफ को एएफआयसी में दो जनवरी को भर्ती कराया गया. कोर्ट जाने के दौरान उन्हें सीने में दर्द हुआ था.