वाशिंगटन : न्यूयार्क में वीजा धोखाधड़ी के आरोपों में भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़ की गिरफ्तारी का मुद्दा ओबामा प्रशासन में एक बड़े संकट और विवाद का स्त्रोत बन गया है. समाचार पत्र ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ में प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘देवायानी खोबरागड़े के खिलाफ वीजा धोखाधड़ी का मामला अमेरिका-भारत संबंधों को प्रभावित कर रहा है और इसने नया कानूनी विवाद खड़ा कर दिया है. समाचार पत्र ने इस मुद्दे को दोनों देशों के बीच एक बड़ा संकट बताया है.’’
समाचार पत्र ने कहा, ‘‘गत महीने न्यूयार्क में भारत की उप महावाणिज्य दूत 39 वर्षीय देवयानी खोबरागड़े की वीजा धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तारी भारत-अमेरिका संबंधों में एक बड़ा संकट और ओबामा प्रशासन में एक विवाद का स्त्रोत बन गया है.’’ भारतीय विदेश सेवा की 1999 बैच की अधिकारी देवयानी खोबरागड़े को गत वर्ष 12 दिसम्बर को अपनी नौकरानी संगीता रिचर्ड के वीजा आवेदन में झूठी घोषणा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. बाद में उन्हें ढाई लाख रुपये की जमानत पर रिहा कर दिया गया.