वाशिंगटन: एक अमेरिकी हथियार कंपनी ने पाकिस्तान को उच्च गुणवत्तापूर्ण बंदूकों की आपूर्ति करने का प्रस्ताव खारिज कर दिया. कंपनी की दलील है कि इन हथियारों का उपयोग अमेरिकी सैनिकों के खिलाफ किया जा सकता है.
उताह की कंपनी ‘डिसर्ट टेक्नीकल आर्म्स’ ने पाकिस्तान को स्निपर प्रणाली की आपूर्ति करने का करीब 1 . 5 करोड़ डालर का लुभावना प्रस्ताव खारिज करने की घोषणा हाल में अपने फेसबुक पेज पर की.
यंग ने कहा कि इस प्रस्ताव ने उन्हें ‘नैतिक असमंजस’ में डाल दिया.यंग ने कहा कि अन्य हथियार कंपनियों के साथ सलाह मशविरा में मैने यह आम प्रतिक्रिया पाई कि अगर वे आपसे इन्हें नहीं खरीदते हैं तो वे कहीं और से इन्हें प्राप्त कर लेंगे. काफी आंतरिक समीक्षा के बाद हमने पाकिस्तान को हथियार नहीं बेचने का फैसला किया है.