वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की प्रचार रणनीति से प्रेरित होकर ‘ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी’ ने भारतीय-अमेरिकी स्वंयसेवकों का एक दल तैयार करने का फैसला किया है जो भारत में अपने दोस्तों और परिजनों को फोन कॉल कर अगले लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी के लिए उनका समर्थन मांगेगा.
ओएफबीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पटेल ने कल कहा, ‘‘हर एक स्वंयसेवक से कम से कम 200 कॉल करने की उम्मीद है.’’उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका में ‘मिशन 2014 – भाजपा 272प्लस’’ के लिए काम करने के लिए हजारों स्वंयसेवक तैयार हो रहे हैं और उनमें से कई भाजपा के प्रचार के लिए भारत जाने वाले हैं.’’इस अभियान का उद्देश्य इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत में मदद करना और नरेन्द्र मोदी को अगला प्रधानमंत्री बनाना है.
ओएफबीजेपी सोशल मीडिया, शोध एवं विश्लेषण, आईटी एवं वेब, युवा एवं महिला कल्याण जैसे क्षेत्रों में काम करने के लिए कई समितियों का गठन करेगी. इन समितियों में कई प्रतिष्ठित भारतीय-अमेरिकी शामिल होंगे.