वाशिंगटन : नासा के अंतरिक्षयात्री नये साल की पूर्व संध्या पर न्यूयार्क के टाइम्स स्कवायर में एकत्र लोगों को अंतरिक्ष से शुभकामना संदेश भेजकर 2014 का स्वागत करेंगे.
नासा ने कहा कि विश्वप्रसिद्ध ‘टाइम्स स्कवायर न्यू ईयर ईव बॉल’ के नीचे लगे दोहरे एलईडी स्क्रीन लोगों को अंतरिक्ष से आने वाले इस विशेष शुभकामना संदेश का दीदार कराएगा. नासा के कई कार्यक्रम टाइम्स स्कवायर में प्रसारित किए जा रहे हैं. इसमें क्यूरोसिटी रोवर का मंगल पर उतरना भी शामिल है.