संयुक्त राष्ट्र : इस्लामिक स्टेट समूह ने लीबिया पर अपने नियंत्रण को विस्तार दे दिया है और देश के युद्धरत पक्षों ने खतरे का सामना करने के लिए और अधिक हथियारों की मांग की है. संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों ने सुरक्षा परिषद को यह जानकारी दी है. विशेषज्ञों के एक पैनल द्वारा संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध समिति को सौंपी गयी रिपोर्ट में कहा गया है कि आईएस ने स्थानीय कबीलों के युवाओं को सुरक्षा और लाभ देने का लालच देकर उनकी सफलतापूर्वक भर्ती की है और साथ ही साथ उसने पूर्व शासक मुअम्मर कज्जाफी के शासन के प्रमुख सैन्य अधिकारियों को भी अपने साथ जोडा है.
परिषद को बुधवार को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि आईएस जिहादियों ने विरोधियों को हटाते हुए तटीय शहर सिर्त पर अपनी पकड मजबूत कर ली है और समूह ‘इस समय क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण राजनीतिक और सैन्य शक्ति बन गया है.’ इस चरमपंथी समूह ने तुर्की एवं ट्यूनिशया से आने वाले विदेशी लडाकुओं और स्थानीय भर्तियों की मदद से त्रिपोली और पश्चिमी शहर सब्राता में भी अपनी पकड मजबूत की है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि उप सहारा अफ्रीका क्षेत्र से आने वाले चरमपंथियों ने सूडान के रास्ते सफर किया और वे सिर्त और बेनगाजी में आईएस में भर्ती हुए. रिपोर्ट में इस डर की पुष्टि की गयी है कि आईएस की लीबियाई शाखा महाद्वीप के अन्य हिस्सों से भी लोगों को भर्ती के लिए आकर्षित करने की कोशिश कर रही है.