21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईरान से रिहा तीन अमेरिकी कैदी जर्मनी पहुंचे

बर्लिन : कैदियों की अदलाबदली के तहत ईरान द्वारा रिहा किये गये चार में से तीन अमेरिकी नागरिक जर्मनी पहुंच गये हैं. एक अमेरिकी अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि समझा जाता है कि तीनों फिलहाल एक अमेरिकी सैन्य शिविर में हैं. रिहा बंदी कुछ समय जिनीवा में रुकने के बाद कल जर्मनी […]

बर्लिन : कैदियों की अदलाबदली के तहत ईरान द्वारा रिहा किये गये चार में से तीन अमेरिकी नागरिक जर्मनी पहुंच गये हैं. एक अमेरिकी अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि समझा जाता है कि तीनों फिलहाल एक अमेरिकी सैन्य शिविर में हैं. रिहा बंदी कुछ समय जिनीवा में रुकने के बाद कल जर्मनी पहुंचे. विमान में सवार तीनों कैदियों में से एक वाशिंगटन पोस्ट के तेहरान संवाददाता जेसन रेजाइयां थे जिनको करीब 18 माह पहले ईरान में हिरासत में लिया गया था. वाशिंगटन में विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया ‘हम पुष्टि कर सकते हैं कि ईरान से रिहा होने के बाद तीन अमेरिकी नागरिक जर्मनी पहुंच गये हैं.’

स्विस वायु सेना के विमान से यह समूह तेहरान से जिनीवा गया और वहां से दूसरे विमान से जर्मनी आया. स्विस विदेश मंत्रालय ने पूर्व में बताया था कि तीनों कैदियों के पास अमेरिका और ईरान की दोहरी नागरिकता है और ये लोग जर्मनी में अमेरिकी ठिकाने में जाएंगे. अमेरिकी मीडिया के अनुसार, तीनों अमेरिकी पश्चिम जर्मनी के रैमस्टीन वायु सेना स्टेशन जाएंगे जहां उनकी चिकित्सकीय जांच की जाएगी. वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक ब्रेट मैकगर्क के कल किये गये एक ट्वीट के अनुसार, तीनों रिहा बंदी रेजाइयां, एक ईसाई पादरी सईद अबेदीनी तथा पूर्व अमेरिकी मरीन आमिर हकमाती हैं.

ईरान ने कैदियों की रिहाई की घोषणा पश्चिमी ताकतों के साथ तेहरान के ऐतिहासिक परमाणु समझौते के कार्यान्वयन के कुछ घंटे बाद शनिवार को की थी. वाशिंगटन ने प्रतिबंध और कारोबार पर लगी रोक का उल्लंघन करने के आरोपी सात ईरानियों को माफी दे दी थी जिसके एवज में ईरान ने इन अमेरिकी बंदियों को रिहा किया. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस से एक टीवी बयान में इन अमेरिकियों की रिहाई का स्वागत किया लेकिन साथ ही यह भी चेताया कि क्षेत्र में उग्रवादी समूहों को समर्थन सहित ईरान सरकार की ‘अस्थिरताकारी गतिविधियों’ को लेकर अमेरिका के सामने समस्याएं बनी रहेंगी.

स्विस विदेश मंत्रालय ने बताया कि कैदियों की अदलाबदली स्विट्जरलैंड में 14 माह तक चली गोपनीय चर्चा के बाद हुई है. वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि अदलाबदली के तहत रिहा चौथा ईरानी अमेरिकी नुसरतुल्ला खुसरावी रुदसारी है और वह अभी तेहरान में ही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel