काठमांडो: नेपाल में मुद्रास्फीति दो अंक में तीन साल के उच्चस्तर पर पहुंच गई है. ऐसे में उसके केंद्रीय बैंक ने आगाह किया है कि यदि नए संविधान को लेकर राजनीतिक संकट खत्म नहीं हो पाता है तो देश के समक्ष मुद्रास्फीति जनित मंदी का खतरा है.
नेपाल राष्ट्र बैंक ने मंदी के बारे में चेताया है. यहां उपभोक्ता नवंबर में 10 प्रतिशत से अधिक चढे हैं. वहीं आर्थिक वृद्धि दर के करीब 15 साल के निचले स्तर पर आने का अंदेशा है.