काठमांडो : नये संविधान को लेकर अशांत दक्षिणी नेपाल के मैदानी इलाके में एक प्रमुख राजमार्ग पर नाकेबंदी में भाग ले रहे दो मधेसी प्रदर्शनकारी पुलिस गोलीबारी में मारे गए हैं. वहीं, देश अवाश्यक वस्तुओं की घोर कमी का सामना करना है. पूर्वी…पश्चिम राजमार्ग पर कल देर रात नाकेबंदी कर रहे दो प्रदर्शनकारियों की पुलिस गोलीबारी में मौत होने के बाद राजधानी से करीब 280 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में सपतारी जिले में आज अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया.
Advertisement
नेपाल : ताजा झडप में पुलिस गोलीबारी में दो मधेसी मारे गए
काठमांडो : नये संविधान को लेकर अशांत दक्षिणी नेपाल के मैदानी इलाके में एक प्रमुख राजमार्ग पर नाकेबंदी में भाग ले रहे दो मधेसी प्रदर्शनकारी पुलिस गोलीबारी में मारे गए हैं. वहीं, देश अवाश्यक वस्तुओं की घोर कमी का सामना करना है. पूर्वी…पश्चिम राजमार्ग पर कल देर रात नाकेबंदी कर रहे दो प्रदर्शनकारियों की पुलिस […]
पुलिस ने बताया कि पुलिस ने जब नाकेबंदी कर रहे यूनाइटेड डेमोक्रेटिक मधेसी फ्रंट के कार्यकर्ताओं को हटाने की कोशिश की तब करीब 2,500 लोगों की भीड़ ने उन पर पेट्रोल बम और ईंटों से हमला कर दिया जिसके चलते उन्हें गोलीबारी करनी पडी.
आंदोलनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हिंसक झड़प के दौरान बीरेंद्र राम और नागेश्वर यादव नाम के दो मधेसी मारे गए. सुरक्षकर्मी यात्रियों से भरे वाहनों के लिए राह बना रहे थे. ताजा झडपों में कम से कम 17 प्रदर्शनकारी और 25 पुलिस कर्मी घायल हो गए. पांच प्रदर्शनकारियों और दो पुलिस कर्मियों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
सपतारी जिला पुलिस कार्यालय प्रमुख भीम ढकाल ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव शुरु कर दिया जिसके चलते झडपें हुई. काठमांडो पोस्ट ने ढकाल के हवाले से बताया, ‘‘प्रदर्शनकरियों ने देशी हथियारों से सुरक्षा कर्मियों पर हमला शुरु कर दिया जिसके बाद उन्हें खदेड़ने के लिए हमें बल प्रयोग करना पड़ा.” इस हिंसक आंदोलन में अब तक 40 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और हिमालयी देश के लिए सामान और ईंधन की आपूर्ति बाधित होने से भारत नेपाल संबंध भी प्रभावित हुए. नेपाल ने भारत पर प्रदर्शनकारियों का पक्ष लेने का आरोप लगाया जिसे नयी दिल्ली ने खारिज कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement