21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईएसआईएस ने न्यूयार्क पर हमले की धमकी दी, वीडियो जारी

न्यूयार्क : आतंकी समूह आईएसआईएस ने एक नया वीडियो जारी किया है जिसमें न्यूयार्क का प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वायर और एक आत्मघाती हमलावर को विस्फोटकों से लैस अपनी जैकेट की चेन लगाते और साफ तौर पर न्यूयार्क शहर पर हमले की तैयारी करते दिखाया गया है. मीडिया में आयी खबरों के अनुसार साढे पांच मिनट का […]

न्यूयार्क : आतंकी समूह आईएसआईएस ने एक नया वीडियो जारी किया है जिसमें न्यूयार्क का प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वायर और एक आत्मघाती हमलावर को विस्फोटकों से लैस अपनी जैकेट की चेन लगाते और साफ तौर पर न्यूयार्क शहर पर हमले की तैयारी करते दिखाया गया है.

मीडिया में आयी खबरों के अनुसार साढे पांच मिनट का वीडियो पेरिस हमलों के बर्बर दृश्यों से शुरु होता है और फ्रांसीसी एवं अरबी बोलने वाले आतंकी शुक्रवार को हुए हमलों की तारीफ करते हैं जिनमें कम से कम 129 लोग मारे गए. वीडियो के अंत में एक आत्मघाती हमलावर को विस्फोटकों वाली एक जैकेट तैयार करते, उसे पहनते और पहनने के बाद उसकी चेन लगाते दिखाया गया है.

खबरों में कहा गया कि अगली तस्वीरें न्यूयार्क के भीडभाड वाले टाइम्स स्क्वायर, हेराल्ड स्क्वायर और मैनहटन के दो चौराहों की हैं. आतंकी को बंदूक की ट्रिगर पकडे दिखाया गया है और वीडियो में एकाएक कुछ भी दिखना बंद हो जाता है. न्यूयार्क पुलिस विभाग ने एक बयान में कहा कि उसे वीडियो की जानकारी है और वह चौकसी बरतते हुए अपने नए आतंकवाद विरोधी दस्ते के अतिरिक्त सदस्यों की तैनाती कर रहा है.

पुलिस विभाग ने कहा कि कुछ फुटेज पुराने हैं लेकिन वीडियो से इस बात की पुष्टि होती है कि न्यूयार्क शहर आतंकियों का एक शीर्ष निशाना बना हुआ है. बयान के अनुसार, ‘‘हालांकि शहर पर इस समय कोई वर्तमान या निश्चित खतरा नहीं है, हम न्यूयार्क को सुरिक्षत रखने के लिए तेज चौकसी बनाए रखेंगे और एफबीआई, संयुक्त आतंकवाद कार्य बल एवं पूरे खुफिया सेवा समुदाय के साथ काम करना जारी रखेंगे.”

न्यूयार्क शहर के मेयर बिल ड ब्लासियो ने सीएनएन चैनल से कहा, ‘‘न्यूयार्क के लोग डरेंगे नहीं. हम समझते हैं कि आतंकियों का लक्ष्य हमें डराना और हमारे लोकतांत्रिक समाज में बाधा पहुंचाना है. हम उनके इरादे सफल नहीं होने देंगे।” पुलिस आयुक्त बिल ब्रेटन ने कहा कि वीडियो में कुछ नया नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘‘हम समझते हैं कि न्यूयार्क यानि हम आतंकियों के निशाने पर हैं. इससे शहर के महत्व का पता चलता है.” पुलिस विभाग के खुफिया एवं आतंकवाद विरोधी मामलों के उपायुक्त जॉन मिलर ने कहा कि अप्रैल में भी इसी तरह का एक वीडियो जारी किया गया था.

उन्होंने कहा, ‘‘यह पुराना वीडियो है जिसे एक तरह से नया रुप दिया गया है. आईएसआईएस वही कर रहा है जो आईएसआईएस, अलकायदा और आतंकी समूह करते हैं जिसका नाम दुष्प्रचार है.” मिलर ने कहा, ‘‘वीडियो देखने पर हम उसका संज्ञान करते हैं लेकिन वह उन बहुत सारे वीडियो जैसा ही है जिन्हें हम देख चुके हैं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें