11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जॉन केरी से मिले पाक सेना प्रमुख राहील शरीफ

वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने अमेरिका की यात्रा पर आये पाकिस्तानी सेना प्रमुख राहील शरीफ से मुलाकात की और इस दौरान उन दोनों ने ‘सुरक्षा से जुडे’ मुद्दों पर चर्चा की. यह जानकारी अधिकारियों ने दी है. विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘विदेश मंत्री केरी ने आज सुबह सेना प्रमुख […]

वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने अमेरिका की यात्रा पर आये पाकिस्तानी सेना प्रमुख राहील शरीफ से मुलाकात की और इस दौरान उन दोनों ने ‘सुरक्षा से जुडे’ मुद्दों पर चर्चा की. यह जानकारी अधिकारियों ने दी है. विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘विदेश मंत्री केरी ने आज सुबह सेना प्रमुख राहील शरीफ से मुलाकात की ताकि सुरक्षा से जुडी कुछ ऐसी बातों को आगे बढाया जा सके, जिन पर उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ अक्तूबर में चर्चा की थी.’ प्रवक्ता ने कहा, ‘वाशिंगटन में जनरल शरीफ के साथ यह विचार-विमर्श विभिन्न पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ नियमित तौर पर होने वाली व्यापक द्विपक्षीय चर्चाओं का हिस्सा हैं. हम हमारे द्विपक्षीय रक्षा एवं सुरक्षा संबंधों पर हुई रचनात्मक चर्चाओं की सराहना करते हैं.’ बैठक के दौरान केरी ने अमेरिका और पाकिस्तान की साझेदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.

इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि सुनिश्चित करने में इस साझेदारी के महत्व पर भी जोर दिया. अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लिए अमेरिका के नये विशेष प्रतिनिधि रिचर्ड ओल्सन भी इस बैठक में मौजूद रहे. उनके कार्यकाल की शुरुआत एक ही दिन पहले हुई थी. हालांकि विदेश मंत्रालय ने उन विशिष्ट मुद्दों की जानकारी नहीं दी, जिनपर कैरी ने जनरल शरीफ के साथ चर्चा की. आईएसपीआर के महानिदेशक और प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल असीम बाजवा ने कहा कि जनरल शरीफ ने ‘कश्मीर के हल की जरुरत को रेखांकित किया.’

बाजवा ने बैठक में चर्चा का विषय बने मुद्दों के संदर्भ में कहा कि बैठक के दौरान अफगानिस्तान और भारत समेत क्षेत्रीय सुरक्षा पर चर्चा की गयी. इस बैठक में दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय सुरक्षा की जरुरतों और उपायों पर बात की. बाजवा के अनुसार, कैरी ने आतंकवाद के खिलाफ लडाई में पाकिस्तान के योगदान और बलिदान को स्वीकार किया. जनरल शरीफ ने क्षेत्रीय सुरक्षा पर पाकिस्तान के नजरिए को रेखांकित किया और साथ ही अफगानिस्तान की अगुवाई में सुलह समझौते की प्रक्रिया का समर्थन किया. उन्‍होंने मौजूद चुनौतियों और आगे के मार्ग पर भी बात की. बाजवा ने कहा कि उन्होंने आपसी हितों और सम्मान के आधार पर अमेरिका और पाकिस्तान के संबंधों को मजबूती देने की पाकिस्तान की इच्छा को दोहराया. इसी बीच व्हाइट हाउस ने कहा कि जनरल शरीफ आज अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करेंगे. बैठक व्हाइट हाउस के रुसवेल्ट कक्ष में होनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें